कैनबरा में बारिश ने बिगाड़ा खेल: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20I रद्द, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को मज़बूत शुरुआत दी थी. सूर्यकुमार ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 150 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया. मैच भले अधूरा रहा, लेकिन दोनों बल्लेबाजों की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत साबित हुई.;
India vs Australia 1st T20I Canberra Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन मौसम ने बीच में ही खेल का मज़ा बिगाड़ दिया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी, और भारत ने तेज़ शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी छोटी पारी से टीम को तेज़ गति दी. इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और महज़ 35 गेंदों में 62 रनों की जबरदस्त साझेदारी की.
भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 97/1 था और दोनों बल्लेबाज लय में नजर आ रहे थे, तभी बारिश ने दोबारा दस्तक दी. कुछ समय के लिए खेल रुका और कई बार निरीक्षण के बाद अंततः अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. दर्शकों के लिए यह निराशाजनक अंत रहा, क्योंकि मैच रोमांचक मोड़ पर था.
गिल और सूर्यकुमार की वापसी की झलक
बारिश भले ही मैच का अंत ले आई हो, लेकिन इस मुकाबले ने गिल और सूर्यकुमार दोनों के लिए राहत की खबर दी. दोनों खिलाड़ी एशिया कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इस पारी से उन्होंने आत्मविश्वास फिर से हासिल किया. शुभमन गिल ने अपनी पुरानी शैली में संयमित बल्लेबाजी की, जबकि सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय बाद अपनी पुरानी आक्रामकता और लय पाई. उनकी स्ट्रोकप्ले और टाइमिंग ने दर्शकों को याद दिलाया कि क्यों उन्हें टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है.
एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार ने 9 पारियों में सिर्फ 87 रन बनाए थे, औसत मात्र 12.42 और स्ट्राइक रेट 112.98... वहीं, गिल ने टी20 इंटरनेशनल में एक साल बाद वापसी की थी और एशिया कप में 7 पारियों में केवल 127 रन बनाए थे. ऐसे में कैनबरा की यह साझेदारी दोनों खिलाड़ियों के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त साबित हो सकती है.
सूर्यकुमार यादव का नया रिकॉर्ड
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 86 पारियों में हासिल किया.
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के
- 205 – रोहित शर्मा
- 187 – मोहम्मद वसीम
- 173 – मार्टिन गप्टिल
- 172 – जोस बटलर
- 150 – सूर्यकुमार यादव
यह उपलब्धि ऐसे समय आई जब भारत ने इस मुकाबले के लिए कुछ बदलाव किए थे, और टीम एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी थी. हालांकि बारिश ने मुकाबले को अधूरा छोड़ दिया, लेकिन भारत के लिए कई सकारात्मक संकेत नजर आए. शुभमन गिल की वापसी, सूर्यकुमार की फॉर्म में झलक और रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि, ये सभी बातें आने वाले मैचों से पहले टीम के आत्मविश्वास को मज़बूत करेंगी. अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में नए सिरे से शुरुआत करेंगी, उम्मीद है मौसम इस बार साथ देगा.