मैदान बदला, खिलाड़ी बदले- लेकिन नतीजा फिर वही! पाक को अब भारत की शेरनियों ने बुरी तरह धोया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
भारत ने आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 में पाकिस्तान को 88 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर सिमट गई. क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि सिदरा अमीम ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए. भारत की ओर से हरलीन देओल ने 46 रन बनाए. हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गईं.;
IND W Vs PAK W: आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 247 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. सिदरा अमीम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाईं. अमीम ने 81 रन बनाए.
इससे पहले, पाकिस्तान की पुरुष टीम को एशिया कप में भारत ने लगातार तीन मैचों में हराया था. इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है. इन मैचों में हैंडशेक विवाद छाया रहा है, जो इस मैच में भी देखने को मिला.
क्रांति गौड़- दीप्ति शर्मा ने चटकाए 3-3 विकेट
क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, स्नेह राणा को 2 विकेट मिला. गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले, भारत ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था.
पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. मुनीबा अली, सदाफ शमास ने 6, आलिया रियाज ने 2, फातिमा सना ने 2, रमीन शमीम ने 0, डायना बेग ने 9 और सादिया इकबाल ने 0 रन बनाए.
अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल
भारत की तरफ से हरलीन देओल फिर अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 46 रन बनाए. इसके अलावा, प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, हरमनप्रीत कौर ने 19, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20, श्री चारणी ने 1, क्रांति गौड़ ने 8 और रेणुका सिंह को 0 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग ने 4, सादिया और फातिमा ने 2-2, जबकि रमीन और नशरा संधु ने 1-1 विकेट लिए.