IND W Vs PAK W: न बारिश और न ही खराब रोशनी, मच्छरों ने 15 मिनट के लिए रोक दिया भारत-पाकिस्तान का वर्ल्डकप मैच

INDW Vs PAKW World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वर्ल्डकप के मैच के दौरान 5 अक्टूबर को अजीब नजारा देखने को मिला. मच्छरों की वजह से खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया. कोलंबो में चल रहे इस मैच के दौरान खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाया गया ताकि स्टाफ मैदान पर ‘बग स्प्रे’ कर सके.;

( Image Source:  JioHotstar )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Oct 2025 6:14 PM IST

INDW Vs PAKW World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे मैच के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला. मच्छरों की वजह से खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाया गया ताकि स्टाफ मैदान पर ‘बग स्प्रे’ कर सके. हालांकि, बाद में खेल को दोबारा फिर से शुरू किया गया. हालांकि, फिर भी मच्छर दिखाई दे रहे हैं.

लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी कीड़े पैदा हो गए हैं, जो दोनों टीमों के लिए ध्यान भटकाने वाला साबित हो रहे हैं. मैदान पर मच्छरों को खत्म करने के लिए स्प्रे किया गया.

ओवर में कमी नहीं होगी 

मैच अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोई ओवर नहीं कटेगा और खेल में समय की कमी को कम करने के लिए पारी के बीच का ब्रेक थोड़ा छोटा किया जाएगा. दोनों टीमें अब बेहतर परिस्थितियों में खेल जारी रखने के लिए तैयार हो रही हैं.

जिस समय खेल को रोका गया, उस समय भारत का स्कोर 34 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन था. दीप्ति शर्मा 2 और जेमिमा रोड्रिग्स 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, हरलीन देओल ने 46 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रन बनाए.

भारत की प्लेइंग 11

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स. रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़ और श्री चारणी.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

मुनीबा अली, सादाफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, फातिमा सना, नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधु और सादिया इकबाल. 

Similar News