IND W Vs IRE W: भारत ने वनडे में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 3-0 से हराकर किया क्लीन स्वीप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 304 रनों की विशाल जीत दर्ज की. यह वनडे में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम की तरफ से रखे गए 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम महज 131 रन पर सिमट गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.;
India Women Vs Ireland Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में 304 रनों से हराया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. भारत की तरफ से रखे गए 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर सिमट गई. प्रतिका रावल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, तनुजा कंवर ने 2, जबकि तीतास साधु, सयाली सतघरे और मिन्नु मणि ने 1-1 विकेट हासिल किया.
भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
भारत ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे जीत दर्ज की है. इसके पहले, उसने आयरलैंड को उसी की जमीन पर 2017 में 249 रनों से हराया था. इसके अलावा, भारत ने वडोदरा में पिछले साल वेस्टइंडीज को 211 रनों से, 2008 में पाकिस्तान को दांबुला में 207 रनों से, जबकि पाकिस्तान को 2005 में कराची में 193 रनों से हराया था.
आयरलैंड के खिलाफ 4 बार मिली 300 से ज्यादा रनों से जीत
महिला क्रिकेट में 8 बार 300 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की गई है, जिसमें से 4 आयरलैंड के खिलाफ मिली है. पहली बार आयरलैंड को न्यूजीलैंड ने 347 रनों से हराया था, जबकि दूसरी बार उसने 306 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, तीसरी बार कीवी टीम ने आयरलैंड को 305 रनो से हराया. अब चौथी बार उसे भारत के हाथों 304 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
महिला वनडे में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत
महिला वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. उसने पाकिस्तान को 29 जून 1997 को 408 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 374 रनों से हराकर दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के नाम तीसरी बड़ी जीत भी दर्ज है. उसने डेनमार्क को 363 रनों से हराया था. चौथी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. उसने आयरलैंड को 347 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 306 रनों से हराकर पांचवीं बड़ी जीत हासिल की. उसने आयरलैंड को 305 रनों से हराकर छठी सबसे बड़ी जीत हासिल की. अब भारत ने वनडे इतिहास की सातवीं बड़ी जीत दर्ज की है.
प्रतिका रावल ने बनाए सबसे ज्यादा 154 रन
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए थे. प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाए. वहीं, कप्तान स्मृति मधाना 135 और रिचा घोष ने 59 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स 4 और दीप्ति शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. हरलीन देओल ने 15, जबकि तेजल हसबनिस ने 28 रन बनाए. भारत की तरफ से मंधाना ने वनडे में सबसे तेज शतक लगाया.