IND vs SA: 'कोहली को मिस कर रहा टेस्ट क्रिकेट...' गुवाहाटी में भारतीय बैटर्स की दुर्दशा पर पूर्व RCB खिलाड़ी की पोस्ट Viral
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी महज 201 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी और रणनीति पर एकबार फिर से सवाल उठने लगे हैं. इस पूर्व आरसीबी प्लेयर ने विराट कोहली को लेकर पोस्ट शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.;
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, जिससे टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है. कोलकाता की तरफ से गुवाहाटी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके चलते टीम इंडिया की पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई थी.
पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा गेंदें खेली थी. वहीं अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ये खराब दुर्दशा देखकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट शेयर की. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
श्रीवत्स गोस्वामी का बड़ा बयान
पूर्व आरसीबी विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चली आ रही टीम इंडिया की कमजोर टेस्ट परफॉर्मेंस के बीच गोस्वामी ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम आज भी कोहली की मौजूदगी और उनकी तीव्र ऊर्जा को मिस कर रही है.
गोस्वामी ने एक्स पर लिखा कि “विराट कोहली को वनडे छोड़ देना चाहिए था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट तब तक खेलते रहना चाहिए था जब तक उनके पास देने के लिए कुछ बचा था. टेस्ट क्रिकेट उन्हें मिस कर रहा है. सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि उस ऊर्जा के लिए भी जो वह टीम में लाते थे.”
कोहली के टेस्ट नेतृत्व में भारत ने घरेलू मैदान पर जिस तरह का प्रभुत्व स्थापित किया था, उसे आज भी सुनहरे अध्याय की तरह याद किया जाता है। ऐसे में टीम की मौजूदा हालत को देखते हुए यह चर्चा फिर तेज हो गई है कि क्या कोहली को वनडे फॉर्मेट छोड़कर टेस्ट क्रिकेट जारी रखना चाहिए था।
कोहली का कप्तानी में घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने घर पर कुल 31 टेस्ट मैच खेलें थे, जिनमें से टीम इंडिया को केवल 2 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर 24 मैच जीते थे, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे थे. टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज 77.41% था. यही कारण है कि फैंस अभी भी चाहते हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलें.