IND Vs ENG Oval Test: पहली बार भारत ने घर से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता, ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो?
भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली. पहली बार भारत को घर के बाहर किसी पांच मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में जीत मिली है. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. आइए, जानते हैं इस जीत के 5 हीरो के बारे में ....;
India vs England Oval Test: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ करा ली. यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे कम जीत का अंतर है. इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े में 2004 में 13 रन से हराया था. वहीं, 1972 में कोलकाता में इंग्लैंड को 28 और 2018 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया था.
भारत ने पहली बार घर से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है. इससे पहले, ऐसा कभी नहीं हुआ था. आइए, आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस जीत के हीरो रहे...
1- मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
2- प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाते हुए मैच में कुल 8 विकेट लिए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में जोश टंग को क्लीन बोल्ड करने के लिए डाली गई गेंद को कोई कैसे भूल सकता है. उन्होंने बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथेल के भी विकेट लिए. पहली पारी में कृष्णा ने जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन को पवेलियन की राह दिखाई थी.
3- यशस्वी जायसवाल
पहली पारी में 2 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए सेंचुरी जड़ जाली. यह उनके टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी थी. उन्होंने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था. जायसवाल की यशस्वी पारी से भारत ने 396 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
4- करुण नायर
करुण नायर ने पहली पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 109 गेंद पर 57 रन बनाए और टीम 224 रन तक पहुंचाने में मदद की. वे 218 रन पर आउट हुए, जिसके बाद पूरी टीम 6 रन और जोड़कर ऑलआउट हो गई.
5- आकाश दीप
आकाश दीप ने दूसरी पारी में अपनी बैटिंग से इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया. उन्होंने अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ते हुए 66 रन की शानदार पारी खेली. आकाश ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की, जो निर्णायक साबित हुई. इसके अलावा, उन्होंने पहली पारी में बेन डकेट और दूसरी पारी में हैरी ब्रूक का बेशकीमती विकेट चटकाया.
इसके अलावा, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.