'मुझे विश्वास था कि जब...', इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेलने के बाद ऐसा था अभिषेक शर्मा का रिएक्शन

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 में जो विस्फोटक पारी खेली है, उसे हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 13 गगनचुंबी छक्के लगाए. अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. उन्होंने महज 17 गेंदों में फिफ्टी और 37 गेंदों पर सेंचुरी लगाई. उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. मैच के बाद अभिषेक ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...;

( Image Source:  x.com/BCCI )

Abhishek Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेली. उन्होंने महज 54 गेंदों पर 135 रन ठोक डाले. इस पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय कोच, कप्तान और अपनी व्यापक प्री-मैच तैयारियों को दिया.

मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसे मैच बहुत कम होते हैं. यह सब प्रैक्टिस में मेरे द्वारा किए गए प्रयासों, कोचों और कप्तान से मिले समर्थन के कारण संभव हुआ है, जब मैं रन नहीं बना पा रहा था या अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा था. ये सभी चीजें अंत में कारगर साबित होती हैं. मुझे विश्वास था कि अपने दिन मैं ऐसी ही पारी खेलूंगा.

'छक्के लगाने में मजा आया'

अभिषेक ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की गति का उपयोग करने और उनके लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंदों पर 13 छक्के लगाने में मजा आया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन छक्कों में से आधे भी अब याद नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैंने गेंदबाजों की गति को कवर्स पर या आदिल रशीद के खिलाफ इस्तेमाल किया, वह अच्छा लगा.

युवराज सिंह का किया धन्यवाद

अभिषेक ने कहा कि नेट्स में मैं मैच के परिदृश्य बनाने की कोशिश करता हूं. गेंदबाजों का इस्तेमाल भी उस तरह से करता हूं, जिस तरह से मैं मैच में सामना करने जा रहा हूं. उन्होंने महान खिलाड़ी युवराज सिंह को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.

अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेरी मां और बहन मैच देखने के लिए आए थे. जब आपके माता-पिता यहां होते हैं और आप उनके सामने ऐसी पारी खेलते हैं तो आपको इस तरह के पल को शेयर करने में खुशी और गर्व महसूस होता है.



अभिषेक ने चटकाए 2 विकेट

अभिषेक ने गेंदबाजी करते हुए भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने ब्रेडन कार्स और जेमी ओवरटन को आउट किया.

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया

मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. उसने पांचवें और आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को 150 रनों से हराया.  भारत की तरफ से रखे गए 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 97 रनों पर सिमट गई.

Similar News