वानखेड़े स्टेडियम में SIX की आई 'सुनामी', अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ठोका शतक; रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने 37 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाए. भारत ने महज 10 ओवरों में 144 रन बना डाले. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है.

Abhishek Sharma Fastest Century: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने 37 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. भारत ने उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत महज 20 ओवरों में 247 रन बना डाले.
अभिषेक शर्मा रोहित शर्मा के बाद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल हैं.
सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा सबसे कम तेज शतक लगाने वाले तीसरे और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 37 गेंदों पर शतक लगाया. उनसे पहले डेविड मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने भी 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 39 गेंदों पर शतक लगाया था, जबकि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 2024 में 40 गेंदों पर शतक लगाया था.
भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. उन्होंने 17 गेदों पर फिफ्टी लगाई. उनसे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, केएल राहुल ने 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर, जबकि सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में 2022 में 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को 4-1 से जीतने की कोशिश करेगी.
भारत ने पावरप्ले में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. अभिषेक की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने 6 ओवर में 95 रन बनाए.