Team India Shocked! ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली T20I की दूसरी सबसे बड़ी हार, शिवम दुबे का रहना भी भारत के नहीं आया काम
भारत को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20 में 40 गेंद शेष रहते हरा दिया, जो टीम इंडिया की T20I इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार है. पावरप्ले में हेज़लवुड की घातक गेंदबाज़ी से भारत बैकफुट पर आ गया और कम स्कोर बना पाया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्श और हेड की तेज शुरुआत के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल किया. इस हार के साथ शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की लंबी अपराजित T20I स्ट्रीक भी खत्म हो गई.;
India Vs Australia second T20I Melbourne match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में टीम इंडिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर 13.2 ओवर में मुकाबला जीत लिया. यह भारत की T20I इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भारत 2008 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 52 गेंद शेष रहते हारा था.
भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी और पावरप्ले में विकेटों का पतन टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव बनाया और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. भारत पारी में कभी भी मजबूती हासिल नहीं कर पाया और कम स्कोर टीम के लिए बड़ा सरदर्द बना.
8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
अभिषेक शर्मा के 68 और हर्षित राणा के 35 रन को छोड़ दें तो 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. शुभमन गिल 5, संजू सैमसन 2, सूर्यकुमार यादव 1, अक्षर पटेल 6 और शिवम दुबे 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही अपनाया आक्रामक रुख
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाया. ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पावरप्ले में ही खेले जाने वाले खेल का रुख तय कर दिया. मार्श ने हर्षित राणा और फिर कुलदीप यादव के ओवर में शानदार छक्के ठोंके. भले ही बाद में विकेट गिरे, मगर नतीजा पहले ही तय हो चुका था. मार्श 46, हेड 28, जोश इंगलिश 20, टिम डेविड 1, मिचेल ओवेन 14 और मैथ्यू शॉर्ट 0 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
शिवम दुबे की 2019 से चली आ रही T20I की अपराजित स्ट्रीक हुई खत्म
इस हार के साथ ही शिवम दुबे की 2019 से चली आ रही T20I की अपराजित स्ट्रीक (सिलसिला) भी खत्म हो गई. दुबे 2019 के बाद पहली बार किसी T20I में हार का हिस्सा बने. इसी तरह जसप्रीत बुमराह की बिना हार वाली स्ट्रीक भी समाप्त हुई.
भारत की T20I में सबसे बड़ी हार (गेंदें शेष रहते)
- 52 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2008)
- 40 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2025)
- 33 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (2021)
- 33 बनाम न्यूज़ीलैंड, दुबई (2021)
- 31 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो (2012)
लगातार T20I में बिना हारे रहने वाले खिलाड़ी
- 37 मैच- शिवम दुबे (2019–2025)
- 27 मैच- पास्कल मुरुंगी (2022–2024*)
- 24 मैच- जसप्रीत बुमराह (2021–2025)
- 20 मैच- मनीष पांडे (2018–2020*)
- 19 मैच- मोहम्मद शाहज़ाद (2016–2021)
मैच के बाद कप्तानों ने क्या कहा?
- मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया कप्तान): टॉस हमारे पक्ष में गया और पिच पर मौजूद नमी का फ़ायदा मिला. हेज़लवुड की गेंदबाज़ी कमाल रही और हमने शुरू से विकेट खोजने पर फोकस रखा. टीम में युवा खिलाड़ी तेजी से सीख रहे हैं और सभी को मौका देने की कोशिश है."
- सूर्यकुमार यादव (भारत कप्तान): हेज़लवुड ने पावरप्ले में जो गेंदबाज़ी की उससे मैच वहीं सेट हो गया. अगर शुरुआती विकेट गिर जाएं तो वापसी मुश्किल होती है. अगले मैच में हमें पहले मैच जैसा प्रदर्शन करना होगा- टॉप से अच्छी बल्लेबाज़ी और फिर सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी.
जोश हेजलवुड बने प्लेयर ऑफ द मैच
जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि गेंद हाथ से बहुत बढ़िया निकल रही थी. बस सही एरिया में गेंद डालनी थी, पिच पर मदद थी. लगातार क्रिकेट खेलने से रिदम बना हुआ है. टीम में तेज गेंदबाज़ों का शानदार ग्रुप तैयार हो रहा है.
भारत अब सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा, लेकिन इस हार ने निश्चित तौर पर टीम के आत्मविश्वास को झटका दिया है. बैटिंग यूनिट को खासतौर पर टॉप ऑर्डर से बेहतर शुरुआत की जरूरत है, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वापसी मुश्किल हो सकती है.