IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर बुमराह-आकाश ने फेरा पानी, क्या ड्रॉ होगा तीसरा टेस्ट?
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. अब मैच में केवल एक दिन का खेल शेष बचा है और दोनों टीम को एक-एक पारी और खेलनी है. ऐसे में मैच के ड्रॉ होने के चांस बढ़ गए हैं.;
IND Vs AUS Gabba Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ चला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपन पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. आकाश दीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अंतिम विकेट के लिए अब तक 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
आकाश दीप और बुमराह ने भारत पर मंडरा रहे फॉलोआन के खतरे को दूर कर दिया. अगर भारतीय टीम 246 रन नहीं बना पाती तो उसे दोबारा बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरना पड़ता. इससे हार का खतरा बढ़ जाता. हालांकि, बुमराह और आकाश ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मैच
अब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 193 रनों की बढ़त है. उसने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड ने 152, स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी 70 रनों की पारी खेली थी. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट चटकाए.
केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की तरफ से पहली पारी में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल ने 139 रनों की पारी में 8 चौके लगाते हुए 84 रन बनाए. वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी 123 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों के अलावा, कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहा. रोहित ने 10, जबकि विराट ने 3 रन बनाए. वहीं, यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, ऋषभ पंत 9,नीतीश रेड्डी 16 और मोहम्मद सिराज ने 1 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क को 3, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला है.