पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, अब हाइब्रिड मॉडल पर ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी; भारत अपने मैच कहां खेलेगा?

ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा. भारत अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. केंद्र सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं दी थी. पाकिस्तान पहले हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ था. हालांकि, बाद में उसके तेवर नरम पड़ गए. पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने एक शर्त रखी है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. आइए जानते हैं कि भारत अपने मैच कहां खेलेगा...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Dec 2024 8:15 PM IST

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल पर होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. हाइब्रिड मॉडल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच समझौता भी है.

दरअसल, BCCI और PCB के बीच समझौता हुआ है कि पाकिस्तान 2026 में भारत में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में लीग मैच खेलने के लिए भारत का दौरान नहीं करेगा. पाकिस्तान अपने मैच कोलंबो में खेलेगा.

चैपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मैच कहां खेलेगा?

चैपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा. बता दें कि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने पत्र लिखकर आईसीसी को इस बारे में जानकारी दी. शुरुआत में पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के खिलाफ था, लेकिन बाद में उसके तेवर नरम हो गए. भारत के फाइनल में न पहुंचने पर फाइनल मैच लाहौर में होगा.

1996 के बाद पाकिस्तान में होगा पहला आईसीसी टूर्नामेंट

बता दें कि 1996 के वर्ल्डकप के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. उस समय भारत और पाकिस्तान दोनों इस टूर्नामेंट के आयोजक थे. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी. पिछले साल पाकिस्तान ने एशिया कप का आयोजन किया था, लेकिन वह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था.

2017 के बाद पहली बार होगी चैंपियंस ट्रॉफी

बता दें कि 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. आखिरी बार इंग्लैंड में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसे पाकिस्तान ने जीता था. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दोनों टीम की भिड़ंत केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में होती है.

Similar News