चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को राजी हुआ पाकिस्तान, मगर रख दी यह बड़ी शर्त; क्या ICC मानेगा?
ICC Champions Trophy: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने पर राजी हो गया है. हालांकि, उसने आईसीसी के सामने शर्त भी रख दी है. ये शर्त कौन सी है, आइए जानते हैं...;
ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने को लेकर तैयार हो गया है, लेकिन उसने आईसीसी के सामने बड़ी शर्त भी रख दी है. हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल की जानकारी सामने नहीं आ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाए. यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला किसी अन्य देश में होगा.
क्या है पीसीबी की शर्त?
पीसीबी ने कहा कि जब भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करे तो वह टूर्नामेंट भी 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेला जाए. पाकिस्तान अपने मैच भारत के बाहर खेले. कुल मिलाकर पाकिस्तान का कहना यह है कि वह अब भारत आकर कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलेगा.
बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 29 नवंबर को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. यह मीटिंग 10-15 मिनट ही चल पाई. मीटिंग के दौरान आईसीसी ने पाकिस्तान को साफ कह दिया कि वह हाइICC Champions Trophy:ब्रिड मॉडल को अपनाए या टूर्नामेंट से बाहर रहने के लिए तैयार रहे. आईसीसी की मीटिंग अब तभी होगी, जब पाकिस्तान अपना जवाब तैयार रखेगा.
पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान
अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं करता है तो उसे 60 लाख डॉलर यानी 50.73 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. इसके साथ ही, उसके वार्षिक राजस्व में भी कमी आएगी, जो इस समय करीब 296 करोड़ रुपये यानी 350 लाख डॉलर है.
कब होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
ऐसा कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के दौरान होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी 2017 के बाद हो रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. उस समय एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान पहुंची थी.
भारत और पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी. इसके बाद दोनों टीमें मुख्य रूप से ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करती रही हैं.