Begin typing your search...

ईशान किशन की आंधी में उड़ा अरुणाचल प्रदेश, 334.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उधेड़ी बखिया

झारखंड ने अरुणाचल के खिलाफ 20.88 के रन रेट से लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. यह टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे तेज रन रेट है, जिसने कम से कम 1 ओवर की बल्लेबाजी की हो. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया (20.47) के नाम था, जो 2021 में सर्बिया के खिलाफ बना था.

ईशान किशन की आंधी में उड़ा अरुणाचल प्रदेश, 334.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उधेड़ी बखिया
X
Ishan Kishan
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 30 Nov 2024 12:38 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. ईशान ने मात्र 23 गेंदों में 334.78 के स्ट्राइक रेट से 77 रनों की पारी खेली. इस अविश्वसनीय पारी ने झारखंड को महज 27 गेंदों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

अरुणाचल का कमजोर प्रदर्शन

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी पारी लड़खड़ा गई. टीम केवल 93 रन पर ऑलआउट हो गई. अरुणाचल का कोई भी बल्लेबाज 14 रन से अधिक नहीं बना सका. झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय और रवि यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया.

अनुकूल रॉय: चार विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ी.

रवि यादव: तीन विकेट हासिल कर झारखंड की जीत को आसान बना दिया.

झारखंड की तूफानी बल्लेबाजी

93 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 27 गेंदों में यह स्कोर हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. ईशान किशन ने 5 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया. उनका यह प्रदर्शन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के मामले में रिकॉर्ड है.

ईशान किशन ने इस मैच में 20 से अधिक गेंदों का सामना करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज स्ट्राइक रेट (334.78) दर्ज किया. इस मामले में उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (334.61) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया.

ईशान की पारी भारतीय टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना (348 स्ट्राइक रेट) के बाद दूसरी सबसे तेज पारी है. रैना ने यह उपलब्धि आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 87 रनों की पारी खेलते हुए हासिल की थी.

अगला लेख