6 चौके और 1 छक्का... इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने 200 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, फिर भी नहीं जीत सकी टीम

इंग्लैंड को तीसरे वनडे में भले ही हार मिली हो, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा, जिसने 200 की स्ट्राइक रेट से भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की. यह कोई बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज है. जी हां, सही सुना आपने... इस खिलाड़ी ने 19 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 38 रन बनाए. हालांकि, यह तूफानी पारी भी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सकी.;

( Image Source:  ANI )

Gus Atkinson: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद इंग्लैंड का वनडे सीरीज में भी 0-3 से सफाया हो गया. तीसरे वनडे में इंग्लिश टीम को 142 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की तरफ से रखे गए 357 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रनों पर सिमट गई. हालांकि, उसके एक गेंदबाज ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जो इस मैच में सर्वाधिक रहा. भारत या इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं की.

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, गस एटकिंसन हैं. एटकिंसन ने 19 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. एटकिंसन अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. वे पहले भी अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं. 

हार्दिक पांड्या के ओवर में लगाए लगातार 2 चौके और 1 छक्का

एटकिंसन ने हार्दिक पांड्या के पांचवें और टीम के 33 वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 14 रन बनाए. उन्होंने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका, जबकि पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाया. इस ओवरमें कुल 15 रन आए थे, जबकि एक विकेट भी गिरा था.

11 वनडे में चटकाए 13 विकेट

गस एटकिंसन ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 2 विकेट है. इसके अलावा, उन्होंने 8 पारियों मं 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन ही है.

टेस्ट में जड़ चुके हैं शतक

एटकिंसन टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 118 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 106 रन देकर 12 विकेट झटके थे. यह 134 साल के टेस्ट इतिहास में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का टेस्ट में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

11 टेस्ट में बनाए 352 रन

अब तक एटकिंसन ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 16 पारियों में 1 बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 352 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने 21 पारियों में 1152 रन देकर 52 विकेट हासिल किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 7 विकेट है. उनके नाम पर हैट्रिक भी दर्ज है.

4 टी-20 मैचों में चटकाए 6 विकेट

एटकिंसन ने 4 टी-२० इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने 2 बार बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए. 8 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

Similar News