सबा करीम से लेकर श्रेयस अय्यर तक, कब-कब खिलाड़ियों को मैदान में लगी चोट? रमन-ह्यूज की गई जान, कई का करियर हुआ खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कैच लेते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी तिल्ली (Spleen) में गहरा जख्म पाया गया है, जिसके चलते उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि अय्यर की हालत अब स्थिर है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अय्यर डॉक्टरों की देखरेख में हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे.;
Shreyas Iyer injury update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान घायल हुए टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर निकली है. अब यह खुलासा हुआ है कि अय्यर सिडनी के एक अस्पताल में तिल्ली (Spleen) में आई चोट से उबर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चोट उन्हें उस वक्त लगी जब उन्होंने एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेने के बाद ज़मीन पर जोर से गिरते हुए अपने शरीर के निचले हिस्से पर जोर डाला.
25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर तीसरे वनडे के दौरान यह हादसा हुआ. हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते वक्त अय्यर का संतुलन बिगड़ा और वे जोर से जमीन पर गिरे. शुरुआत में मामला मामूली लगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में ड्रेसिंग रूम में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी- ब्लड प्रेशर गिर गया और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) के संकेत मिलने लगे. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई गंभीर बात
डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि अय्यर को Spleen (तिल्ली) में लकीरेशन यानी कट लग गया है, जिससे अंदरूनी खून बहाव (internal bleeding) हुआ. फिलहाल वह सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति 'मेडिकली स्टेबल' बताई जा रही है.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “श्रेयस अय्यर को तीसरे वनडे के दौरान बाएं निचले रिब के पास चोट लगी. स्कैन रिपोर्ट में तिल्ली में लकीरेशन की पुष्टि हुई है. वह अब चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है. टीम इंडिया का डॉक्टर सिडनी में उनके साथ रहेगा और उनकी दिन-प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करेगा.”
सूर्यकुमार यादव ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अय्यर की हेल्थ पर अपडेट दी। उन्होंने कहा, “वह अब ठीक हैं और फोन पर हमसे बात भी कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वह रिकवरी कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन डॉक्टर अच्छी तरह ख्याल रख रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी, लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है.”
क्रिकेट में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
श्रेयस अय्यर की यह चोट भले ही freak accident मानी जा रही हो, लेकिन क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ियों को मैदान पर ऐसे खतरनाक हादसे झेलने पड़े हैं, जिनमें से कुछ की मौत हो गई तो कई का करियर बर्बाद हो गया. आइए, ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं...
- रमन लांबा (1998)- ढाका में एक लीग मैच के दौरान बिना हेलमेट शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते वक्त सिर पर गेंद लगी और तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई.
- फिल ह्यूज (2014)- ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर से फिल ह्यूज की गर्दन पर चोट लगी, जिससे दो दिन बाद उनकी मौत हो गई.
- नारी कांट्रैक्टर (1962)- वेस्टइंडीज के चार्ली ग्रिफिथ की गेंद से सिर पर चोट लगी. इससे सिर की हड्डी टूट गई. वे कोमा में चले गए. कई सर्जरी हुईं, जिसके बाद उनका करियर खत्म हो गया.
- मार्क बाउचर (2012)- काउंटी टीम समरसेट के खिलाफ एक अभ्यास मैच के दौरान लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद आंख में लग गई. इससे उनका करियर खत्म हो गया. उन्हें कई ऑपरेशन कराने पड़े.
- सबा करीम (2000)- एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपिंग करते समय अनिल कुंबले की गेंद आंख पर लग गई. इससे उनकी रोशनी कमजोर हो गई और उन्हें जल्दी संन्यास लेना पड़ा.
- जेसन गिलेस्पी (1999)- श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में एक टेस्ट मैच के दौरान गिलेस्पी की टक्कर स्टीव वॉ से हो गई. इस दौरान गिलेस्पी का पैर टूट गया, जबकि वॉ की नाक में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद वे कई मैच नहीं खेल पाए.
क्या अगली सीरीज से बाहर होंगे अय्यर?
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक अय्यर की वापसी की टाइमलाइन नहीं बताई है, लेकिन मेडिकल टीम के मुताबिक, कम से कम दो हफ्ते तक उन्हें पूरी तरह आराम की जरूरत है. अगर रिकवरी सामान्य रहती है, तो वे भारत लौटने के बाद मुंबई में BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.