IPL से बैन खिलाड़ी T20 WC 2026 में करेगा इंग्लैंड की कप्तानी, बोर्ड ने कर दिया टीम का एलान
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट के कुछ मैच भारत तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. जिसको लेकर टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड का एलान किया था. वहीं अब इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के 16 सदस्यीय स्क्वाड का एलान किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इस बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक करते हुए दिखाई देंगे.;
England T20 World Cup 2026 squad: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट के कुछ मैच भारत तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. जिसको लेकर टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड का एलान किया था. वहीं अब इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के 16 सदस्यीय स्क्वाड का एलान किया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इस बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक करते हुए दिखाई देंगे. जी हां ये वही हैरी ब्रूक है जिनपर आईपीएल में 2 साल का बैन भी लगा हुआ है. अब बडे मंच पर ब्रूक पहली बार इंग्लिश टीम की कप्तानी करने वाले हैं. ऐसे में बोर्ड और टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
हैरी ब्रूक को सौंपी गई कप्तानी
इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम की अगुवाई हैरी ब्रूक करेंगे. यह फैसला इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि ब्रूक को पिछले साल आईपीएल में चुने जाने के बावजूद आखिरी समय पर नाम वापस लेने के कारण बीसीसीआई ने दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया था. ऐसे में वह इस साल भी आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि ब्रूक अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को किस तरह का प्रदर्शन दिला पाते हैं.
श्रीलंका सीरीज में भी खेलेगी यही टीम
इंग्लैंड की यह टीम न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी यही टीम खेलेगी. हालांकि, टीम संयोजन में कुछ खास बदलाव किए गए हैं. जोफ्रा आर्चर केवल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे, जबकि ब्राइडन कार्स को सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है.
अनुभवी खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन साफ नजर आता है. पूर्व कप्तान जॉस बटलर और विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर सैम करन, विल जैक्स और गेंदबाजी में धार देने के लिए आदिल राशिद को भी टीम में शामिल किया गया है.
ग्रुप सी में इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड को ग्रुप सी में रखा गया है. इस ग्रुप में इंग्लैंड के साथ नेपाल, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली की टीमें शामिल हैं. इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा.
इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जॉस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग और ल्यूक वुड.