ENG Vs SA: ओल्ड ट्रैफर्ड में आया फिल साल्ट का बवंडर, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी; खतरे में रोहित-मैक्सवेल का रिकॉर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए ENG vs SA टी-20 में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 304 रन बनाकर इतिहास रच दिया. फिल साल्ट ने नाबाद 141 रनों की आतिशी पारी खेली और इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बने. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 158 पर ढेर हो गई, जिससे इंग्लैंड ने 146 रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यह हार टी20I इतिहास में साउथ अफ्रीका की अब तक की सबसे बड़ी हार रही.;

( Image Source:  X/englandcricket )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 13 Sept 2025 3:47 PM IST

ENG Vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टी-20 में रनों की सुनामी देखने को मिली. फिल साल्ट और जोस बटलर के आगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लचर और बेबस नजर आए. साल्ट ने नाबाद 141, जबकि बटलर ने 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके आगे साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 158 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं. सैम करन, लियम डॉसन और विल जैक्स को 2-2 विकेट मिले. आदिल रशीद ने भी 1 विकेट लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इसके अलावा, रेयान रिकेल्टन ने 20, ट्रिस्टन स्टब्स और डोनोवन फरेरा ने 23-23, जबकि फोर्टन ने 32 रन बनाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.

साउथ अफ्रीका को मिली टी-20 की सबसे बड़ी हार

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों 146 रनों से हार का सामना पड़ा. यह T20I में रनों के अंतर के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले, उसे 2024 में भारत के हाथों 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इंग्लैंड की रनों के अंतर के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले, उसने 2019 में वेस्टइंडीज को 137 रन से हराया था.

फिल साल्ट ने रचा इतिहास

फिल साल्ट ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्हें कोई गेंदबाज अंत तक आउट नहीं कर पाया. साल्ट ने 60 गेंदों में 8 छक्के और 15 चौकों की मदद से 235 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 141 रन बनाए. यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में चौथा शतक था. वे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने 5-5 शतक लगाए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • ग्लेन मैक्सवेल- 5 (114 पारी)
  • रोहित शर्मा- 5 (151 पारी)
  • सूर्यकुमार यादव- 5 (80 पारी)
  • फिल साल्ट- 4 (42 पारी)
  • इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने साल्ट
  • साल्ट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने लियम लिविंग्स्टन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में 42 बॉल पर सेंचुरी जड़ी थी.
  • पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ टी20I में सबसे बड़ा स्कोर
  • 304/2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 2025
  • 297/6 भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 283/1 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2024
  • 278/3 अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
  • 267/3 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारूबा, 2023

टी20I में सबसे बड़ा स्कोर स्कोर

  • 344/4 ज़िम्बाब्वे बनाम गाम्बिया, नैरोबी, 2024
  • 314/3 नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
  • 304/2 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 2025
  • 297/6 भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 286/5 ज़िम्बाब्वे बनाम सेशेल्स, नैरोबी, 2024

सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बनी इंग्लैंड

इंग्लैंड टी-20 में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई है. उसने केवल 12.1 ओवर यानी 73 गेंद में 200 रन का आंकड़ा छू लिया. इससे पहले, यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिसने 2024 में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ 12.5 ओवर में 200 रन पूरे किए थे.

Similar News