Lamborghini बन गई फुटबॉलर Diogo Jota के लिए काल! कैसे हुआ हादसा, जिसमें गई स्टार की जान? दो हफ्ते पहले ही की थी शादी

Liverpool और पुर्तगाल के फॉरवर्ड डियोगो जोटा की स्पेन के ज़मोरा में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे में उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा की भी जान चली गई. Lamborghini कार का टायर फटने से गाड़ी पलट गई और आग लग गई. यह हादसा उनकी शादी के सिर्फ दो हफ्ते बाद हुआ, जिससे फुटबॉल जगत में शोक की लहर है.;

( Image Source:  x )

Diogo Jota dies in Lamborghini car accident: लिवरपूल और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. यह हादसा उत्तरी स्पेन के ज़मोरा प्रांत में उस वक्त हुआ, जब जोटा अपनी लग्ज़री Lamborghini कार चला रहे थे. हादसे के वक्त उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा (26) भी कार में मौजूद थे. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोटा की कार A-52 हाईवे पर सर्नादिला के पास एक ओवरटेकिंग के दौरान टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गई, पलट गई और फिर उसमें आग लग गई. हादसा गुरुवार तड़के हुआ. दोनों भाइयों के शव जले हुए वाहन से बरामद किए गए.


कार में आग लगने से हुई मौत

स्पेन के कास्तिया व लियोन क्षेत्र की इमरजेंसी सेवा ने बयान में कहा, "1-1-2 कंट्रोल रूम को A-52 के किमी 65 पर एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली, जहां कार में आग लगी थी. मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया."



22 जून को हुई थी शादी

यह हादसा तब हुआ, जब जोटा शादी के महज दो हफ्ते बाद अपने भाई के साथ यात्रा पर निकले थे. उन्होंने 22 जून को पुर्तगाल के पोर्टो में रूते कार्डोसो से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं.


खुद को बताया था 'दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान'

जोटा ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद को 'दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान' बताया था. फुटबॉल जगत में इस घटना से गहरा शोक है. 



 

Similar News