आईपीएल डेब्यू में मचाया धमाल, लिए तीन दिग्गजों के विकेट; जानें कौन हैं विग्नेश पुथुर

केरल के मलप्पुरम के 24 वर्षीय स्पिनर विग्नेश पुथुर ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. वह पहले मध्यम गति के गेंदबाज थे लेकिन बाद में लेग स्पिनर बने. उनके पिता ऑटोरिक्शा चालक हैं. उन्होंने अंडर-19 और टीएनपीएल में भी खेला है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

केरल के मलप्पुरम के रहने वाले 24 साल के लड़के ने आईपीएल में डेब्यू किया. उसने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी कर अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया, जिससे उनकी गेंदबाजी का आत्मविश्वास झलकने लगा.

पुथुर ने अपनी सटीक गेंदबाजी से शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को भी पवेलियन भेजा. खासकर उनकी गूगली ने दुबे को पूरी तरह से चकमा दे दिया, जिससे मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी का मौका मिला. हालांकि मुंबई यह मैच जीत नहीं पाई, लेकिन पुथुर का प्रदर्शन टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत रहा. 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेना किसी भी डेब्यूटेंट के लिए शानदार शुरुआत मानी जाती है.

ऑटो चलाते हैं पुथुर के पिता

इस युवा स्पिनर की कहानी संघर्ष और मेहनत से भरी रही है. पुथुर के पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. शुरुआती दिनों में वह मध्यम गति के गेंदबाज थे, लेकिन स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ के सुझाव पर उन्होंने लेग स्पिन पर ध्यान केंद्रित किया. यह बदलाव उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हुआ और उन्होंने केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में खुद को साबित किया.

नहीं खेला कोई घरेलू मैच

पुथुर ने सीनियर स्तर पर केरल के लिए कोई घरेलू मैच नहीं खेला था, लेकिन वह अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर खेल चुके थे. मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने उन्हें केरल क्रिकेट लीग में अल्लेप्पी रिपल्स के लिए खेलते हुए देखा, जहां उन्होंने तीन मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी अपना हुनर दिखाया, जिसने उनके आईपीएल में चयन की राह आसान कर दी.

केपटाउन की ट्रेनिंग ने निखारा

उनका टैलेंट सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा. इस साल की शुरुआत में उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एमआई केपटाउन के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी भेजा गया था. इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को परखने का मौका मिला और उन्होंने अपने खेल को और निखारा.

आठवें ओवर में मिला गेंदबाजी का मौका

आईपीएल 2025 के इस पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पुथुर को इम्पैक्ट सब के रूप में उतारा, जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्हें आठवें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला, और उन्होंने इसे पूरी तरह भुनाया. मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन पुथुर का प्रदर्शन टीम के भविष्य के लिए उम्मीद जगाने वाला था.

MI के लिए होंगे अहम खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता, जिसमें रचिन रवींद्र (नाबाद 65) और रुतुराज गायकवाड़ (53) की पारियां अहम रहीं. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पक्ष पुथुर की गेंदबाजी रही, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही दिखा दिया कि वह भविष्य में टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Similar News