UAE में कितनी बार भिड़े भारत और न्यूजीलैंड, किसका पलड़ा है भारी?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. आइए, जानते हैं कि यूएई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और दोनों टीमों से किसका पलड़ा भारी है...;
Champions Trophy 2025 India vs New Zealand Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप ए का आखिरी मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय हैं. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया है. ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों टीमें ग्रुप में टॉप पर रहना चाहेंगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 60 मैचों में जीत दर्ज की गहै, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मुकाबलों में जीत मिली. वहीं, 7 मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई रहा. दोनों टीमों का आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में आमना-सामना हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 70 रनों से जीत दर्ज की थी.
यूएई में किसका पलड़ा है भारी?
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत और न्यूजीलैंड 27 साल बाद एक-दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच 1986 और 1998 के बीच पांच मुकाबले गए, जिसमें से भारत ने चार मैचों में जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली. दोनों टीमें पहली बार दुबई में भिड़ेंगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच एकमात्र मुकाबला 2000 में खेला गया. यह टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था. इसमें कीवी टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. यह मैच नैरोबी में खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने दो गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया था. उस समय भारत के कप्तान सौरव गांगुली, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग थे.