ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 March 2025 8:25 PM IST

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब उनकी नजर महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड पर है.

दरअसल, विराट कोहली ने नाथन एलिस का कैच लपकर वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब 161 कैच हो गए हैं, जबकि रिकी पोंटिंग के नाम 160 कैच है. इससे पहले, उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर जोश इंगलिश का कैच लपककर पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 218 कैच लपके हैं. उनके अलावा, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 156 और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 142 कैच लपके हैं. 

कोहली ने 301वें मैच में लिए 161 कैच

कोहली ने 301वें मैच में 161 कैच लिए हैं, जबकि पोंटिंग ने 375 मैचों में 160 कैच लपके. वहीं, महेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 218 कैच लपके हैं.  इसके अलावा, अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 156, टेलर ने 236 मैचों में 142 और सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 कैच पकड़े हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

  • महेला जयवर्धने- 440
  • रिकी पोंटिंग- 364
  • रोस टेलर- 351
  • जैक्स कैलिस- 338
  • विराट कोहली- 336
  • राहुल द्रविड़- 334

स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने लगाया अर्धशतक

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 73, एलेक्स कैरी ने 61, ट्रेविस हेड ने 39, मार्नल लाबुशेन ने 29, बेन ड्वारशुईस ने 19, जो इंगलिश ने 11, नाथन एलिस ने 10, जबकि मैक्सवेल और जंपा ने 7-7 रन बनाए. वहीं, कूपर कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल सके. तनवीर सांगा 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. वहीं, कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला.

Similar News