चैंपियंस ट्रॉफी रोहित-कोहली और जडेजा का होगा आखिरी ICC इवेंट! पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. कहा जा रहा है कि यह रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. इसकी वजह यह है कि 2027 में अगला वनडे वर्ल्डकप होगा. उसके पहले 2026 में टी-20 वर्ल्डकप होगा, जिसमें संन्यास लेने की वजह से तीनों नहीं खेलेंगे.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 Feb 2025 4:10 PM IST

 ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. अगला इवेंट होने में अभी तक दो साल बाकी है. तब तक टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल है. यह बात पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कही.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है. उसके बाद एक और आईसीसी इवेंट होगा, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, जहां हम नहीं पहुंचे. इसलिए कोहली, रोहित और जडेजा में से कोई भी उसमें नहीं खेलेगा.

'2027 में वनडे वर्ल्डकप होगा'

चोपड़ा ने कहा कि भारत का अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2026 का टी-20 वर्ल्डकप है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिससे तीनों खिलाड़ी पहले ही संन्यास ले लिए हैं. इसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्डकप होगा. तक तक टीम काफी अलग नजर आ सकती है.

'2027 तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि 2027 तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी. इसलिए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लगता है कि यह उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में तीनों का बने रहना केवल उनके खेलने की क्षमता पर निर्भर नहीं करेगा, बल्कि इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम को अभी भी उनकी ज़रूरत है या नहीं.

चोपड़ा ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं. असली सवाल यह होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट उनके बिना जीवित रह सकता है या नहीं.

20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी. सभी की निगाहें कोहली, रोहित और जडेजा पर होंगी, क्योंकि वे संभावित रूप से एक साथ अपना अंतिम ICC टूर्नामेंट खेलेंगे. 

Similar News