भारतीय टीम के इन 5 गेंदबाजों के आगे खून के आंसू रोता है न्यूजीलैंड, कैसे जीत पाएगा फाइनल?

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने की होगी, जबकि न्यूजीलैंड 2000 के बाद दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने का प्रयास करेगा. हालांकि, उसकी राह आसान नहीं है. उसके सामने पांच गेंदबाजों से निपटने की बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने उसके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 March 2025 5:06 PM IST

Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. कीवी टीम को अभी तक इस टूर्नामेंट में केवल भारतीय टीम से हार मिली है. ऐसे में फाइनल मैच जीतना उसके लिए काफी मुश्किल रहेगा.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय टीम के 5 गेंदबाजों से निपटना होगा, जो दुबई की धीमी पिच पर बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. ये सभी गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे. आइए, उनके बारे में जानते हैं...

1- वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए. यह उनका दूसरा वनडे मैच था. उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस मिस्ट्री स्पिनर ने 2 विकेट चटकाए थे.

2- कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने डैरिल मिचेल और विलियम ओ रूर्के को आउट किया था. फाइनल मुकाबले में भी वे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं.

3- रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 8 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. उन्होंने कीवी कप्तान टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. जडेजा की स्पिन को समझना न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 8 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

4- अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 8 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 43 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देते हुए केन विलियम्सन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. विलियम्सन ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए थे.

5- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. उन्होंने रचिन रविंद्र का महत्वपूर्ण विकेट लिया था. रविंद्र ने उस मैच में महज 6 रन बनाए थे. हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5.3 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. ऐसे में कीवी टीम उनको हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.

Similar News