'कोहली एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन...', IITian बाबा की भविष्यवाणी हुई झूठी, भारत ने शान से की सेमीफाइनल में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारत के सामने पाकिस्तान ने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के बाद महाकुंभ वाले आईआईटियन बाबा चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भारत यह मैच नहीं जीत पाएगा.;
IITian Baba Champions Trophy IND Vs PAK Match: भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के बाद महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह चर्चा में आ गए हैं.
दरअसल, आईआईटियन बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली चाहे एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हारने से नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया था कि भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतेगी. मैंने कह दिया तो नहीं जीतेगी. भगवान से बड़ा कोई नहीं है.
'...तब मेरा सब मजाक उड़ा रहे थे'
आईआईटियन बाबा ने एक अन्य वीडियो में कहा कि जब मैंने भारत को वर्ल्डकप जिताया था, तब तो किसी ने मुझे क्रेडिट नहीं दिया था कि मैंने जिताया है. तब मेरा सब मजाक उड़ा रहे थे. अब मैं हरा दूंगा तब देखना तुम. तब तो मानोगे. लो हरा दिया. बहुत चालू होते हो. यानी दोनों तरफ मेरा ही निगेटिव.
विराट कोहली की नाबाद सेंचुरी
बता दें कि भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद सेंचुरी बनाई, जबकि श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने वनडे में 14 हजार रन भी पूरे किए. वहीं, श्रेयस अय्यर 67 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, कप्तान रोहित शर्मा ने 20, शुभमन गिल ने 46 और हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए. . पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद को 1-1 विकेट मिला.
पाकिस्तान की तरफ से सउद शकील ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए. सउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. उनके अलावा, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46, खुशदिल शाह ने 38, बाबर आजम ने 23, इमाम-उल-हक ने 10, सलमान आगा ने 19, तैय्यब ताहिर ने 4, शाहीन अफरीदी ने 0, नसीम शाह ने 14 और हरिस रउफ ने 8 रन बनाए.
कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. वहीं, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट चटकाए.