भारत पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी? आज के महामुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी फैंस की निगाहें

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. भारत ने जहां पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था, वहीं पाकिस्ता को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. आइए, जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी है...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Feb 2025 7:00 AM IST

Champions Trophy 2025 India vs Pakistan Match: चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का मंच सज गया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारत की अगुवाई जहां रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान संभाल रहे हैं. पिछली बार जब ये टीमें 2017 के फाइनल में भिड़ीं थीं तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं.

एकतरफ जहां भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया है, वहीं पाकिस्तान को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार है.

भारत पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी? आज के महामुकाबले में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी फैंस की निगाहें

चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमों 5 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें से 3 बार पाकिस्तान तो 2 बार भारत को जीत मिली. वहीं, अगर वनडे की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 135 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ 57 मैचों में ही जीत मिली है. वहीं, 5 मैच बेनतीजा रहे. आइए, आपको बताते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैन्स की निगाहें टिकी होंगी...

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए शायद यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा. उन्होंने पिछले मैंच में 41 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्होंने दूसरे मैच में शतक लगाया था. ऐसे में उन पर फैन्स की निगाहें टिकी होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ तो रोहित का बल्ला जमकर गरजता है.

विराट कोहली

विराट कोहली काफी समय से फॉर्म की तलाश कर रहे हैं. वे लेग स्पिनरों के सामने असहाय नजर आते हैं. पिछले मैच में वे केवल 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था. पाकिस्तान कोहली की पसंदीदा टीम है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि वे इस मैच के जरिए फॉर्म में वापसी करेंगे.

शुभमन गिल

शुभमन गिल इस समय वनडे में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पिछली चार पारियों में वे लगातार दो अर्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया था. ऐसे में गिल पर एक बार फिर से टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. वे टीम के उपकप्तान भी हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है. उन्होंने दिखाया है कि उन्हें आईसीसी इवेंट का खिलाड़ी क्यों माना जाता है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उनसे फैन्स को इस मैच में भी काफी उम्मीदें हैं.

केएल राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे में रिषभ पंत के ऊपर तरजीह दी जाती है. इसे उन्होंने सही भी साबित किया है. पिछले मैच में उन्होंने गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 87 रनों की साझेदारी की थी. उन्होंने 47 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए थे. ऐसे में उन पर इस मैच में भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

इसके अलावा, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी. वहीं, पाकिस्तानी फैन्स को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह से बड़ी पारी खेलने, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह से जल्दी विकेट चटकाने की उम्मीदें होंगी.

Similar News