Begin typing your search...

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वह कर दिखाया, जो आज तक किसी टीम ने नहीं किया

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 352 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. जोश इंगलिश को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बेन डकेट के शतक पर पानी फेर दिया.

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने वह कर दिखाया, जो आज तक किसी टीम ने नहीं किया
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy Aus Vs ENG Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. उसने 22 फरवरी को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 356 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसे दूसरी टीमें आज तक नहीं कर पाईं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का अब तक का सबसे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है. इसके साथ ही, उसने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है. यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा हाइएस्ट रन चेज है. वहीं, पाकिस्तान की धरती पर यह दूसरा सबसे हाईएस्ट रन चेज है. इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का लक्ष्य हासिल करना ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा बड़ा रन चेज है.

15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ यह जीत ऑस्ट्रेलिया को 15 साल के बाद मिली है. इससे पहले, उसने इंग्लैंड को 2009 में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में हराया था.

बेन डकेट ने बनाए 165 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस पर इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की सेंचुरी और जो रूट के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. डकेट ने 143 गेंदों पर 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए, जबकि रूट ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 68 रन बनाए.

इसके अलावा, फिल साल्ट ने 10, जेमी स्मिथ ने 15, हैरी ब्रूक ने 3, जोस बटलर ने 23, लिविंगस्टन ने 14 और ब्रेडन कार्स ने 8 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर 10 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रन और आदिल रशीद 1 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ड्वार्शुइस ने 3 विकेट चटकाए, जबकि एडम जंपा और मार्नस लाबुशेन को 2-2 विकेट मिले. एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल को भी मिला.

मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए 136 रन

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन पर पहला झटका लगा. ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए. इसके बाद 27 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ भी चलते बने. उन्हें मार्क वुक ने आउट किया. स्मिथ ने 5 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन 122 रन के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 45 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया. इसके बाद बेहतरीन लय में दिख रहे मैथ्यू शॉर्ट भी 136 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 63 रन बनाए. उन्हें लिविंग्स्टन ने आउट किया.

जोश इंगलिश की शानदार नाबाद शतकीय पारी

हालांकि, इसके बाद जोश इंगलिश और एलेक्स कैरी के बीच पांचवें विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई. कैरी 69 रन बनाकर ब्रेड नकार्स का शिकार बने. हालांकि, इसके बाद मैक्सवेल और इंगलिश के बीच नाबाद 74 रन की साझेदारी हुई. इंगलिश ने 86 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल ने 15 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से से मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रेडन कार्स, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन ने एक-एक विकेट लिया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख