कुलदीप यादव पर क्यों गुस्सा हुए रोहित और कोहली? बीच मैदान में लगा दी डांट, देखें वीडियो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फील्डरों पर गुस्सा होना आम बात है, लेकिन विराट कोहली किसी फील्डर पर गुस्सा हों, यह पहली बार देखा गया. यह पूरा मामला 32वें ओवर का है, जब दोनों कुलदीप यादव पर गुस्सा हो गए और उन्हें जमकर डांट लगाई. उस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर थे.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 March 2025 12:20 AM IST

Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि, इस दौरान एक समय ऐसा आया, जब कुलदीप यादव पर रोहित शर्मा और विरा कोहली एक साथ गुस्सा करते हुए दिखाई दिए.

बता दें कि रोहित शर्मा का फील्डरों पर गुस्सा होना आम बात है, लेकिन विराट कोहली किसी फील्डर पर गुस्सा हों, यह पहली बार देखा गया. यह पूरा मामला 32वें ओवर का है. उस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी मौजूद थे. 

कुलदीप से हुई बड़ी चूक

दरअसल, 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने स्मिथ को गेंद फेंकी. इसे स्मिथ ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पैड से उठाकर दो रन बनाए. कोहली ने गेंद को उठाकर तुरंत नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंका. कोहली को गेंद पर तेजी से झपकते देखकर स्मिथ और कैरी ने दूसरा रन न लेने का फैसला किया. हालांकि, इस दौरान कुलदीप से बड़ी चूक हो गई.

कोहली-रोहित ने कुलदीप को लगाई डांट

कोहली का थ्रो आते ही कुलदीप ने पीछे हटकर गेंद को स्टंप के ऊपर से पकड़ने के बजाय उसे जाने दिया. यह तो अच्छा हुआ कि रोहित कवर पर अलर्ट थे, वरना ओवर थ्रो के रन मिल जाते. रोहित ने गेंद को फेंकने के बाद कुलदीप को उनकी लापरवाही के लिए डांट लगाई. कोहली भी कुलदीप से बेहद नाराज दिखाई दिए.

स्टीव स्मिथ ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. स्मिथ 73 और कैरी 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 39, मार्नस लाबुशेन ने 29, जोश इंगलिश ने 11, मैक्सवेल और जंपा ने 7-7 रन बनाए. हालांकि, कूपर कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल सके.

मोहम्मद शमी ने चटकाए तीन विकेट

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला. वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए. हालांकि, कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला.

Similar News