IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड, पीछे हो जाएंगे तेंदुलकर-धवन और सहवाग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को आखिरी लीग मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में इस मैच को जीतकर वे टॉप पर रहने की कोशिश करेंगी. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को ग्रुप ए और लीग चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम कई रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह मैच उनके लिए काफी स्पेशल होने जा रहा है.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला कोहली का 300वां वनडे होगा. वे 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें और भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे खेले हैं.

तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया. इसके साथ ही, उन्होंने 14 हजार रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते हैं तो एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वे सचिन के टेस्ट में 51 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली

कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बना लेते हैं तो वे भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली के अभी 31 वनडे में 58.75 की औसत से 1645 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक है. तेंदुलकर ने 42 वनडे में 5 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 46.05 की औसत से 1750 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के नाम 6-6 शतक है. ऐसे में कोहली दोनों से आगे निकल सकते हैं.

टूट सकता है शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 51 रन ही दूर है. अभी यह उपलब्धि शिखर धवन के नाम पर है. उन्होंने 701 रन बनाए.

Similar News