Champions Trophy: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार का लिया बदला, कोहली बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली, भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. केएल राहुल ने विजयी छक्का लगाया. इस जीत के साथ ही भारत ने 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया.;
India Vs Australia First Semi Final Match Result: भारत ने 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला ले लिया है. उसने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. विराट कोहली को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. इसके अलावा, कप्तान रोहित शर्मा ने 28, शुभमन गिल ने 8 और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए. केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने भी 24 गेंदों पर 28 रन की तूफानी पारी खेली.
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 73 रन बनाए. उनके अलावा, एलेक्स कैरी ने 61, मार्नस लाबुशेन ने 29, जोश इंगलिश ने 11, मैक्सवेल ने 7 , ड्वारशुईस ने 19, नाथन एलिस ने 10 और एडम जंपा ने 7 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए.
2023 वनडे वर्ल्डकप का लिया बदला
भारत को 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही भारत का लगातार 10 जीत का सिलसिला भी रुक गया. उस मैच में ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बनाए थे, जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 110 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया. इससे पहले, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
अहमदाबाद में 19 नवंबर 2023 को खेले गए फाइनल में भारत की पूरी टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर सिमट गई. रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47, विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 और केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रन बनाए. इसके अलावा, कोई और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया.