'किंग' कोहली ने 'मास्टर ब्लास्टर' का रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार किया यह कारनामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में भारत ने 38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. इस दौरान चेज मास्टर किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है. इसेक जवाब में भारत ने चेज मास्टर विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. इस दौरान कोहली ने क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
दरअसल, आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली अब नंबर वन भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 53 पारियों में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जबकि तेंदुलकर ने 58 पारियों में 23 बार यह कारनामा किया है.
रोहित शर्मा ने 18 बार बनाए 50 प्लस स्कोर
इसके अलावा, रोहित शर्मा ने 42 पारियों में 18 बार, जबकि कुमार संगकारा ने 56 पारियों में 17 बार 50 से ज्यादा रन बनाए. वहीं, रिकी पोटिंग ने 60 पारियों में 16 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया.
ICC ODI tournaments में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- 24 - विराट कोहली (53 पारी)
- 23 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
- 18 - रोहित शर्मा (42 पारी)
- 17 - कुमार संगकारा (56 पारी)
- 16 - रिकी पोंटिंग (60 पारी)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ और कैरी ने लगाया अर्धशतक
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतक लगाया. स्मिथ ने 73 और कैरी ने 61 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिला. वहीं, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला.