ICC की सालाना बैठक में बड़े फ़ैसले: 2031 तक इंग्लैंड में ही होगा WTC Final, अफगान महिला खिलाड़ियों को भी मिली नई उम्मीद
ICC की सिंगापुर बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए. 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में होंगे, विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को ग्लोबल टूर्नामेंट्स में खेलने का मौका मिलेगा और ICC में दो नए सदस्य देश शामिल किए गए. साथ ही, Associate Nations के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डेवलपमेंट अवार्ड्स की घोषणा भी की गई.;
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रविवार को सिंगापुर में वार्षिक बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फ़ैसले लिए गए. इस बैठक के दौरान गुरुमूर्ति पलानी (क्रिकेट फ़्रांस), अनुराग भटनागर (क्रिकेट हांगकांग, चीन) और गुरदीप क्लेयर (क्रिकेट कनाडा) को आईसीसी चीफ़ एग्ज़ेकेटिव कमेटी में सदस्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया.
वहीं सबसे बड़ा फ़ैसला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के आयोजन को लेकर किया गया है. जून के महीने में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027, 2029 और 2031 के फ़ाइनल्स इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ही आयोजित किए जाएंगे.
WTC फ़ाइनल्स की 2021 से ही मेजबानी कर रहा है इंग्लैंड
आपको बता दें कि साल 2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल आयोजित किया गया था. साउथेम्प्टन में खेले गए उस फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेटों से हराया था. वहीं 2023 में द ओवल पर खेले गए दूसरे फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराते हुए ख़िताबी मुक़ाबला जीता था. वहीं इस साल (2025) जून में लॉर्ड्स पर खेले गए फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीकी टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी है.
विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों को लेकर बड़ा एलान
आईसीसी ने विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों को लेकर भी बड़ा एलान किया है. आईसीसी ने विस्थापित महिला अफ़ग़ान क्रिकेटरों को विश्व स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में भाग लेने का ख़ास अवसर देने की घोषणा की है. इन टूर्नामेंट्स में भारत-श्रीलंका में होने जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 शामिल हैं.
ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे में आयोजित पिछली बैठक के दौरान विस्थापित अफ़ग़ान महिला क्रिकेटरों का समर्थन करने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी. उस फ़ैसले में आईसीसी के तीन सबसे ताक़तवर सदस्य बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया), ईसीबी (इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) शामिल थे.
दो नए आईसीसी सदस्य शामिल
इस बैठक के दौरान तिमोर-लेस्ते क्रिकेट महासंघ और ज़ाम्बिया क्रिकेट संघ को औपचारिक रूप से आईसीसी में एसोसिएट देशों के रूप में मान्यता दी गई. आईसीसी के इस फ़ैसले के बाद इसके सदस्य देशों की संख्या बढ़ कर 110 हो गई है.
आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड्स
क्रिकेट के एसोसिएट देशों को पहचान और क्रिकेट में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2002 में आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड की शुरुआत की थी. इस बार इसमें 'आईसीसी एक्स फ़ेस्टिवल ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड' नाम से नई कैटेगरी जोड़ी गई है. रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान इसमें सात अवार्ड देने की घोषणा की गई है. सम्मान पाने वाले आठ सदस्य देश भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाला अमेरिका सम्मानित
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले साल अमेरिका, वेस्ट इंडीज़ के साथ टी20 वर्ल्ड कप का सह-आयोजक था. उसी दौरान लीग मैच में उसने बाबर आज़म के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया था. साथ ही उसने कनाडा पर जीत हासिल की थी और अमेरिकी पुरुष टीम सुपर-8 दौर तक पहुंची थी. लिहाजा रविवार को आईसीसी ने अमेरिकी पुरुष क्रिकेट को 'टीम प्रदर्शन' का पुरस्कार देने की घोषणा की.
सोशल मीडिया पहुंच के लिए नेपाल सम्मानित
वहीं 'उभरते देशों में क्रिकेट के विस्तार' की पहल के लिए भूटान और नेपाल सम्मानित किए गए. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल (सीएएन) ने आईसीसी डिज़िटल फ़ैन इंगेजमेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीता. नेपाल अपने डिज़िटल माध्यमों जैसे कि फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स और नए क्रिकेट नेपाल डोमेस्टिक के फ़ेसबुक पेज़ के ज़रिए क़रीब 117 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है. इंडोनेशिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, तंजानिया और वानुअतु के साथ भूटान और नेपाल भी विजेताओं की सूची में शामिल थे.
कुल मिलाकर, 15 एसोसिएट सदस्य देशों को पुरस्कारों के लिए चुना गया. नामीबिया ने अपने एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट के लिए 'आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ़ द ईयर' पुरस्कार जीता. आईसीसी महिला क्रिकेट पहल का पुरस्कार- भूटान क्रिकेट काउंसिल और वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन ने साझा किया. तो क्रिकेट स्कॉटलैंड को 'आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स विमेंस परफ़ॉर्मेंस ऑफ़ द ईयर' का सम्मान हासिल हुआ.