विराट-रोहित का हो सकता है डिमोशन, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कम हो सकती है ग्रेड

बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का डिमोशन हो सकता है. ये दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद फिलहाल वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही 2025-26 सीजन के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है, और उससे पहले ही बड़े बदलावों की चर्चाओं ने क्रिकेट फैन्स की उत्सुकता बढ़ा दी है. टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों को पिछले साल की तरह A+ ग्रेड में बरकरार रखा जाएगा या फिर बड़े फैसले के तहत उन्हें नीचे की कैटेगरी में भेजा जा सकता है?

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वहीं दूसरी ओर, भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में गिल को A+ ग्रेड में प्रमोशन मिल सकता है, जिसे क्रिकेट जगत में उनके उभरते नेतृत्व और प्रदर्शन का बड़ा संकेत माना जा रहा है.

शुभमन गिल को मिल सकता है A+ ग्रेड

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI की आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शुभमन गिल को प्रमोट कर A+ कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है. गिल वर्तमान में A ग्रेड में हैं और उनको सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कप्तानी संभालने के बाद उनका प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का हो सकता है डिमोशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस बार A+ से हटाकर निचली कैटेगरी में भेजा जा सकता है. दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. BCCI की AGM में इस पर चर्चा होगी कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में रखा जाए या नहीं, और अगर रखा जाए तो किस ग्रेड में.

22 दिसंबर को हो सकती है BCCI की AGM

सूत्रों के अनुसार, भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के 19 दिसंबर को समाप्त होने के बाद 22 दिसंबर को BCCI की सालाना आम बैठक (AGM) होने की संभावना है. इसी बैठक में रोहित-विराट के भविष्य और शुभमन गिल के प्रमोशन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

पिछले साल की A+ कैटेगरी

विराट कोहली

रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह

रविंद्र जडेजा

BCCI का मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा

A ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

Similar News