क्रिकेट पर भी हुआ बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के निधन का असर, ये मुकाबले हुए रद्द; जल्द होगा नई तारीख का एलान

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बांग्लादेश में शोक की लहर है. वहीं उनके निधन का आसर अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 (BPL) पर भी देखने को मिला है. खालिदा जिया के निधन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 30 दिसंबर को खेले जाने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सभी मुकाबले रद्द करने का फैसला लिया है.;

( Image Source:  X/ @Arshadyousafzay @BCBtigers )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Khaleda Zia Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बांग्लादेश में शोक की लहर है. वहीं उनके निधन का आसर अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 (BPL) पर भी देखने को मिला है. खालिदा जिया के निधन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 30 दिसंबर को खेले जाने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सभी मुकाबले रद्द करने का फैसला लिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

खालिदा जिया का निधन 30 दिसंबर की सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे हुआ. इस खबर के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से उस दिन के दोनों निर्धारित मुकाबलों को रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दी, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

सिलहट और ढाका में होने वाले थे दोनों मुकाबले

30 दिसंबर को BPL के तहत दो मुकाबले खेले जाने थे. पहला मैच सिलहट टाइटंस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच होना था, जिसकी मेजबानी सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को करनी थी. यह मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया. दिन का दूसरा मैच ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच होना था. हालांकि, राष्ट्रीय शोक को देखते हुए इस मुकाबले को भी रद्द करने का फैसला लिया गया.

BCB का आधिकारिक बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा "बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड देश में क्रिकेट की प्रगति के लिए बेगम खालिदा जिया के निरंतर आशीर्वाद और शुभकामनाओं को कृतज्ञता के साथ याद करता है. प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए उल्लेखनीय समर्थन दिया, जिससे क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ और खेल का विस्तार पूरे देश में हुआ."

बांग्लादेश क्रिकेट में खालिदा जिया का योगदान

BCB ने आगे अपने बयान में यह भी कहा "उनकी दूरदर्शिता और प्रोत्साहन ने बांग्लादेश क्रिकेट की आज की सफलता की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई." बोर्ड ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के रूप में खालिदा जिया ने क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बोर्ड ने यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय शोक को सम्मान देते हुए यह निर्णय लिया गया है. BCB ने कहा कि बेगम खालिदा जिया की विरासत और देश में शोक की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर के सभी BPL मुकाबले रद्द किए जा रहे हैं.

नई तारीखों की होगी घोषणा

BCB ने यह भी स्पष्ट किया है कि रद्द किए गए मुकाबलों की नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा. फिलहाल बोर्ड का पूरा ध्यान राष्ट्रीय शोक और सम्मानजनक आयोजन सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

Similar News