AUS vs ENG: ट्रैविस हेड की आंधी में उड़े इंग्लैंड के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके ये खिलाड़ी; सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
एशेज सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया.;
Australia vs England 1st Test: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उनकी शतकीय पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच को 8 विकेट रहते ही जीत लिया.
ट्रैविस हेड ने जड़ा शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य था, जिसको कंगारू टीम ने 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में 83 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली. जबकि हेड ने अपना शतक महज 69 गेंदों पर पूरा कर लिया था. अपनी पारी के दौरान हेड ने 16 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में स्टार्क ने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके बाद दूसरी पारी में स्टार्क ने दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए थे. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने कुल 10 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास
एशेज सीरीज के इतिहास में अब ट्रैविस हेड के नाम एक बड़ा कारनामा जुड़ गया है. हेड एशेज के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही हेड ने गिलबर्ट जौसेप को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर शतक लगाया था. एशेज में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने साल 2006-07 में महज 57 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.
इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी
पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 172 रनों पर सिमट गई थी. जबकि दूसरी पारी में टीम 164 रन बना पाई थी. खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है.