Rohit Sharma Retirement : 38 की उम्र, नंबर-1 की पोज़िशन और साफ एलान - अपनी रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा?
Rohit Sharma Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा नंबर-1 ODI बैटर रोहित शर्मा ने अपने वनडे भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित ने अपने करियर की तुलना विमान की उड़ान से करते हुए कहा कि वह अभी उस ऊंचाई से उतरना नहीं चाहते, जिस पर उन्होंने कड़ी मेहनत से जगह बनाई है.;
Rohit Sharma Retirement : भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और सफल बल्लेबाजों में शामिल रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर खुद विराम लगाने की कोशिश की है. 38 साल की उम्र में भी दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज बने रोहित ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अभी क्रिकेट के उस शिखर से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हैं, जिस पर उन्होंने बड़ी मेहनत से जगह बनाई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
गुरुग्राम में रविवार (21 दिसंबर) को आयोजित एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की तुलना एक उड़ान भरते विमान से की और उसी उदाहरण के जरिए अपने भविष्य के इरादे जाहिर किए.
नंबर-1 ODI बल्लेबाज, 2025 में शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा का 2025 का वनडे साल आंकड़ों के लिहाज से बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पूरे साल भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेले और 2 शतक व 4 अर्धशतकों की मदद से 650 रन बनाए. यही नहीं, अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सीरीज के टॉप स्कोरर बने और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता.
इसी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने अपने करियर में पहली बार ICC ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया, जो उनके लंबे और उतार-चढ़ाव भरे सफर का एक ऐतिहासिक मुकाम है.
कप्तानी जाने के बाद उठे थे सवाल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय भविष्य सवालों के घेरे में था. खासतौर पर तब, जब उन्हें भारत की ODI कप्तानी से हटा दिया गया, जबकि अपनी आखिरी कप्तानी असाइनमेंट में वह टीम इंडिया को ICC Champions Trophy का खिताब जिताकर लौटे थे. कप्तानी से हटाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या रोहित शर्मा का करियर अब ढलान पर है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रोहित ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि तमाम आलोचक खामोश हो गए.
घरेलू मैदान पर भी कायम रही लय
विदेशी दौरे के बाद रोहित शर्मा ने घरेलू सीरीज में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक जड़कर यह साबित किया कि उनकी बल्लेबाजी सिर्फ किसी एक दौरे या सीरीज तक सीमित नहीं है. अब रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, जहां वह इस हफ्ते विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
'मुझे अभी ऊपर ही रहना है'
गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने अपने जीवन और करियर को एक विमान की उड़ान से जोड़ते हुए कहा, “मेरी भी लाइफ कुछ ऐसी ही थी, शुरुआत करना बहुत मुश्किल था. लेकिन जब मैंने मोमेंटम पकड़ लिया और जब मैं उस प्लेन में बैठ गया, तो उस प्लेन ने जो ऊंचाई पकड़ी है, वो अभी तक नीचे नहीं आया है. और मैं नहीं चाहता कि वो प्लेन इतनी जल्दी लैंड करे. मुझे अभी ऊपर ही रहना है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब प्लेन 35,000-40,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचता है तो सब कुछ आरामदायक लगता है - हम खाते हैं, सोते हैं. यही जिंदगी है. एक बार मोमेंटम मिल जाए, तो जरूरी है कि आप वहां टिके रहें. लैंडिंग भी जरूरी है, लेकिन कब करनी है, ये आप पर निर्भर करता है.”
इशारों में साफ संदेश
रोहित शर्मा के इस बयान को उनके ODI संन्यास को लेकर चल रही चर्चाओं के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने साफ संकेत दे दिए हैं कि जब तक उनका प्रदर्शन शीर्ष स्तर पर है और वह टीम के लिए योगदान दे पा रहे हैं, तब तक वह खुद को पीछे हटाने के मूड में नहीं हैं. 38 साल की उम्र में भी नंबर-1 बल्लेबाज बनना इस बात का प्रमाण है कि रोहित शर्मा का “प्लेन” अभी भी पूरी रफ्तार और ऊंचाई पर उड़ रहा है.
टीम इंडिया के लिए अनुभव की अहमियत
आने वाले बड़े ICC टूर्नामेंट्स को देखते हुए रोहित शर्मा का अनुभव भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. कप्तानी भले ही उनके हाथ में न हो, लेकिन बल्ले से उनका योगदान और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी टीम इंडिया के लिए किसी संपत्ति से कम नहीं.