Asia Cup Super 4: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, बोले - ऐसी टीम से राइवलरी की बात बेमानी
एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी हार दी. ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जबरदस्त साझेदारी ने पाकिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि भारत-पाकिस्तान राइवलरी अब बेमानी हो गई है क्योंकि हालिया मैचों का अंतर एकतरफा है. पाकिस्तान ने पावरप्ले में शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन भारत की बॉलिंग और बल्लेबाजी ने मैच का रुख बदल दिया.;
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हर क्रिकेट मैच को दोनों देशों के करोड़ों लोग ‘राइवलरी’ मानकर देखते हैं. लेकिन रविवार को एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तानी टीम पर सीधा हमला बोला.
सूर्या ने कहा कि भारत-पाकिस्तान को लेकर हर बार ‘राइवलरी’ की बात करना अब बेमानी है क्योंकि मुकाबलों का अंतर एकतरफा है. उन्होंने साफ कहा – “अगर 15-20 मैचों में स्कोरलाइन 7-7 या 8-7 हो, तब उसे राइवलरी कहते हैं. लेकिन जब 10-0 या 10-1 है, तो यह राइवलरी नहीं रह जाती.”
भारत की एकतरफा बादशाहत
इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप टी20 में पाकिस्तान पर 12-3 की बढ़त बना ली. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत दर्ज की. यह आंकड़ा बताता है कि भारत की बैटिंग डेप्थ, शार्प बॉलिंग और मानसिक मजबूती पाकिस्तान के मुकाबले कहीं आगे है.
ये भी पढ़ें :चल बॉल डाल... अभिषेक-गिल ने शाहीन-रऊफ की उतार दी अकड़, बल्ले से दिया करारा जवाब | Video
पाकिस्तान की शुरुआत मजबूत, लेकिन अंत ढीला
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 91/1 रन बना लिए थे. भारत ने इस दौरान दो आसान कैच भी छोड़े. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवरों और डेथ ओवरों में शानदार वापसी की. नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान 171/5 पर ही रुक गया, जो उसके शुरुआती पावर हिटिंग के बाद 20 रन कम माना गया.
अभिषेक-शुभमन ने चकनाचूर की पाक गेंदबाजी
चेज़ करते हुए भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और शुभमन गिल (45 रन) ने 9.5 ओवर में ही 105 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी ने पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं. आखिर में तिलक वर्मा (30, 19 गेंद)* और हार्दिक पांड्या (7)* ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने यह मुकाबला सात गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीत लिया.
सूर्या का बयान - टीम का आत्मविश्वास झलकता है
मैच के बाद सूर्या ने कहा, “हमने उनसे (पाकिस्तान) बेहतर क्रिकेट खेला. बैटिंग हो या बॉलिंग, हर डिपार्टमेंट में हमारी पकड़ मजबूत रही. इसलिए कृपया अब इसको राइवलरी मत कहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया लगातार हर खिलाड़ी से योगदान पा रही है और हर मैच में कोई न कोई स्टार परफॉर्मर बन रहा है.
पाकिस्तानी कप्तान की सफाई
पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने हार का ठीकरा पावरप्ले पर फोड़ा. उन्होंने माना कि भारत ने शुरुआती 6 ओवरों में ही मैच का रुख बदल दिया. “हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन पावरप्ले में भारत ने मैच छीन लिया. हमें और 10-15 रन बनाने चाहिए थे.”