IND A vs PAK A: क्या एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में अंपायर के फैसलों पर काफी बवाल देखने को मिला. जिसको कही न कही टीम इंडिया की हार का कारण भी माना जा रहा है.;
Asia Cup Rising Stars 2025 IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 16 नवंबर को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला थोड़ा विवाद से भरा रहा, क्योंकि अंपायर एक फैसला फैंस को कुछ रास नहीं आया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले पर यूजर्स भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले फील्ड अंपायर और फिर थर्ड अंपायर से मैच के दौरान गलती होती हुई दिखाई दी, जिसको कही न कही टीम इंडिया की हार का कारण भी माना जा रहा है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान फील्ड अंपायर तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर के फैसले पर भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए थे.
क्यों उठ रहे अंपायर के फैसले पर सवाल?
इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, इसके बाद 14वें ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को फील्ड अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया था, अंपायर के इस फैसले पर दोनों भारतीय बल्लेबाज आशुतोष और नेहाल वढेरा हैरान थी, क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी, चूंकि डीआरएस उपलब्ध नहीं था तो आशुतोष शर्मा को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
थर्ड अंपायर से भी हुई गलती!
इसके बाद पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर ने पाक टीम के पक्ष में एक फैसला देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. जब पाकिस्तान की टीम 137 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 10वें ओवर के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज माज सदाकत ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक बड़ा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर खड़े नमन धीर ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से पहले ही पकड़कर नेहाल वढेरा की तरफ गेंद को फेंक दिया था, जिसको वढेरा ने कैच कर लिया था, लेकिन नए नियमों के अनुसार थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था, हालांकि इस गेंद पर अंपायर सिक्स भी नहीं दिया, बल्कि गेंद को डॉट बॉल करार दिया था. जिसके बाद पूरी टीम इंडिया ने अंपायर से इसको लेकर काफी बातचीत भी की लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला बदला नहीं गया.
पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम 19 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद पाकिस्तान ने 137 रनों के लक्ष्य को 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए माज सदाकत ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली थी.