Asia Cup 2025: अगर पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो क्या होगा? भारत पहले ही सुपर 4 में
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाती तो वह UAE के खिलाफ मैच से बहिष्कार करेगा. भारत पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुका है. अगर पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा और UAE को वॉकओवर मिलेगा. वहीं अगर मैच खेला गया तो निर्णायक मुकाबला होगा. आईसीसी का रुख अब आगे की दिशा तय करेगा.;
एशिया कप 2025 में एक नया विवाद सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर आईसीसी (ICC) मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से नहीं हटाती है तो पाकिस्तान अपनी अगली ग्रुप ए की भिड़ंत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ नहीं खेलेगा. यह विवाद पिछले मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई अनहोनी से शुरू हुआ, जब मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा बंद कर दिया.
इस घटना ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आघा और कोच माइक हेसन ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया. सलमान ने पोस्ट मैच प्रस्तुति का बहिष्कार करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर से बातचीत नहीं की. पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे को लेकर दबाव बनाया गया कि आईसीसी मैच रेफरी को हटाए, वरना वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं.
हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने संकेत दिया है कि वे पाकिस्तान की धमकी को गंभीरता से नहीं लेंगे और अपने फैसले पर अडिग रह सकते हैं. ऐसे में विवाद और बढ़ने की आशंका है.
भारत पहले ही सुपर 4 में पहुंचा
एशिया कप के ग्रुप ए की स्थिति वर्तमान में भारत के पक्ष में है. भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान को हराकर चार अंक हासिल कर लिए हैं. पाकिस्तान दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि UAE ने ओमान को हराकर दो अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट बहुत खराब है. ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.
भारत ने UAE के खिलाफ 42 रन की जीत दर्ज कर सुपर 4 में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है. ऐसे में पाकिस्तान और UAE के बीच मुकाबला अब अंतिम होगा कि कौन टीम सुपर 4 में भारत के साथ जगह बनाएगी.
अगर पाकिस्तान बहिष्कार करता है तो क्या होगा?
यदि पाकिस्तान अपनी धमकी पर कायम रहता है और UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा. पाकिस्तान के खाते में सिर्फ दो अंक रह जाएंगे, जो सुपर 4 में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे. इस स्थिति में UAE को वॉकओवर मिल जाएगा और उसके अंक बढ़कर चार हो जाएंगे. ऐसे में भारत और UAE दोनों सुपर 4 में जगह बना लेंगे.
दूसरी ओर, पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना उसके लिए बड़ा झटका होगा. टीम का अभियान अधूरा रह जाएगा और क्रिकेट की वैश्विक प्रतिष्ठा पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. फैंस, विश्लेषक और खेल प्रेमी इस विवाद को खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं.
अगर पाकिस्तान मैच खेलता है तो?
यदि पाकिस्तान अपना मैच खेलता है, तो मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा. जो टीम जीत हासिल करेगी, वह भारत के साथ सुपर 4 में जगह बनाएगी. दोनों टीमों के बीच अंक बराबरी पर हैं, लेकिन नेट रन रेट का खेल अहम हो जाएगा. इस तरह, पाकिस्तान के प्रदर्शन और खेल भावना पर निर्भर करेगा कि वह टूर्नामेंट में बने रहेगा या बाहर हो जाएगा. मैच का परिणाम केवल एक अंक का खेल नहीं, बल्कि एशिया कप की आगे की दिशा तय करेगा.
ICC का रुख और आगे की राह
अब सबकी निगाहें आईसीसी के निर्णय पर हैं. क्या वे एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाकर पाकिस्तान की मांग मानेंगे या अपने फैसले पर कायम रहेंगे? अगर आईसीसी झुकती है तो यह भविष्य में अन्य विवादों के लिए मिसाल बन सकता है. वहीं, अगर वे नहीं मानते तो पाकिस्तान का बहिष्कार तय हो सकता है. भारत ने खेल भावना का पक्ष लेते हुए अपने खिलाड़ियों को अनुशासन में रखने का प्रयास किया है, जबकि पाकिस्तान खेल के सम्मान की बात कर रहा है. इस बीच क्रिकेट जगत में यह बहस तेज हो गई है कि खेल से ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए.