Asia Cup 2025 कब और कहां खेला जाएगा, कितनी टीमें ले रहीं हिस्सा और भारत-पाकिस्तान का मैच कब होगा? जानिए पूरी डिटेल्स
एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा और T20 फॉर्मेट में होगा, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जो दो ग्रुप में बंटी हैं. इस बीच, भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव के चलते अगस्त 2025 की द्विपक्षीय सीरीज स्थगित कर दी गई है और BCCI ने ACC की ढाका बैठक में भाग नहीं लिया.;
Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसे ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तहत आयोजित किया जा रहा है. 2026 का वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे.
भारत-पाक फिर आमने-सामने
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान की टीमें भी शामिल हैं. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा. दूसरा और हाई-वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेला जाएगा, जो रविवार को होगा. भारत का तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा.
ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच 9 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल
- 9 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
- 10 सितंबर- भारत बनाम यूएई
- 11 सितंबर- बांग्लादेश बनाम हांगकांग
- 12 सितंबर- पाकिस्तान बनाम ओमान
- 13 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
- 14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
- 15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हांगकांग, यूएई बनाम ओमान
- 16 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- 17 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई
- 18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
- 19 सितंबर- भारत बनाम ओमान
- 20 सितंबर- ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
- 21 सितंबर- ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
- 22 सितंबर- रेस्ट
- 23 सितंबर- ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफाइड 1
- 24 सितंबर- ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफाइड 2
- 25 सितंबर- ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफाइड 2
- 26 सितंबर- ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफाइड 1
- 27 सितंबर- ब्रेक डे
- 28 सितंबर- फाइनल
भारत-बांग्लादेश संबंधों में खटास
इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव के चलते BCCI ने हाल ही में ढाका में हुई ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) की बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. हालांकि, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में वर्चुअली भाग लिया. इसी तनाव के चलते अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सीरीज़ को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.