एशिया कप 2025: पाकिस्तानी कप्तान ने पावरप्ले पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताई हार की असली वजह

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी ने पावरप्ले में ही मैच का रुख बदल दिया. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने अच्छी पारी खेली, लेकिन भारत ने शानदार टीम रणनीति और मानसिक मजबूती के साथ जीत हासिल की. जानिए मैच के महत्वपूर्ण मोड़, स्कोर और फाइनल की संभावनाएं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. यह मैच दर्शकों के लिए रोमांचक तो था ही, साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता और मानसिक मजबूती का भी प्रमाण रहा. टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर सुपर-4 में दबदबा बनाए रखा है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने 58 रन की पारी खेली जबकि फखर जमान ने 28 गेंद में 42 रन की तेज पारी खेली. कप्तान सलमान अली आगा ने 22 रन जोड़े. हालांकि भारत की फील्डिंग में कुछ चूकें देखने को मिलीं, चार कैच टपक गए जिससे पाकिस्तान को थोड़ा सहारा मिला. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके.

गिल और अभिषेक की धमाकेदार जोड़ी

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके साथी शुभमन गिल ने 44 रन जोड़े और दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवर में ही पाकिस्तान से मैच छीन लिया. इस पावरप्ले की धाकड़ शुरुआत ने पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया और भारत की जीत की नींव रखी.

पावरप्ले में भारत का दबदबा

पहले 10 ओवर में भारत ने 100 से अधिक रन जोड़कर पाकिस्तान पर मानसिक दबाव बना दिया. यही रणनीति पाकिस्तान की हार की मुख्य वजह बनी. पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामकता ने मैच का रुख पलट दिया और विपक्षी टीम के गेंदबाज दबाव में आ गए.

पाकिस्तानी कप्तान ने बताई हार की वजह

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि टीम अपना परफेक्ट मैच नहीं खेल पाई. पावरप्ले में भारत ने उनसे मैच छीन लिया. हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे. फखर जमान, फरहान और हारिस की परफॉर्मेंस कुछ हद तक सकारात्मक रही. उन्होंने अपने अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही.

आगे का शेड्यूल

पाकिस्तान अब 23 सितंबर को श्रीलंका का सामना अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में करेगा. वहीं टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. इन मुकाबलों से ही फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का रास्ता साफ होगा.

भारतीय खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती

इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी विपक्षी टीम को दबाव में रखा. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों को ऐसा जवाब दिया, जिससे मैच का पलड़ा हमेशा भारत के पक्ष में रहा.

फाइनल की उम्मीदें और रोमांच

टीम इंडिया की लगातार जीत ने एशिया कप 2025 में उनकी फाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. पाकिस्तान और भारत के बीच का यह मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार रहा, जिसमें भारतीय टीम ने अपनी खेल रणनीति और आक्रामकता का लोहा मनवाया. अब फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह देखने वाली बात होगी.

Similar News