Vijay Hazare Trophy 2025 में बड़ा हादसा, रोहित शर्मा की टीम के खिलाड़ी को लगी चोट; स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को मुंबई ने 51 रनों से तो जीत लिया लेकिन टीम के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद उनको स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.;
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में 26 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई और उत्तराखंड आमने-सामने थे. इस मैच में मुंबई की ओर से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते नजर आए, लेकिन मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को चिंता में डाल दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मैच के दौरान मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फील्डिंग के दौरान लगी चोट, अस्पताल में भर्ती
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में फील्डिंग करते वक्त अंगकृष रघुवंशी अचानक दर्द से कराहते नजर आए. मेडिकल स्टाफ तुरंत मैदान में पहुंचा और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. इसके बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी चोट की गंभीरता को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अंगकृष रघुवंशी के चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी सेहत को लेकर लगातार अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
मुंबई ने 51 रनों से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए थे. इस दौरान मुशीर खान ने 56 गेंदों में 55 रन और सरफराज खान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी. अंगकृष रघुवंशी ने 20 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि रोहित शर्मा इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे. मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक तामोर ने सबसे ज्यादा 93 रनों की पारी खेली थी.
इसके बादा लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना पाई थी और मुंबई ने 51 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट में ये मुंबई की लगातार दूसरी जीत है.