'IPL Player Expose' में फंसे अभिषेक शर्मा! 19 साल की लड़की के साथ कथित चैट Viral से मचा बवाल- देखिए VIDEO
टी20 इंटरनेशनल और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, इंस्टाग्राम पर चल रहे वायरल ट्रेंड 'IPL Player Expose' के तहत एक महिला यूज़र द्वारा शेयर किए गए कथित चैट स्क्रीनशॉट ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि स्क्रीनशॉट एक निजी बातचीत का है.;
टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, इंस्टाग्राम पर चल रहे वायरल ट्रेंड 'IPL Player Expose' के तहत एक महिला यूज़र द्वारा शेयर किए गए कथित चैट स्क्रीनशॉट ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि स्क्रीनशॉट एक निजी बातचीत का है, जिसमें अभिषेक शर्मा कथित तौर पर शामिल हैं. हालांकि इस वायरल दावे की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल प्राइवेसी, खिलाड़ियों की निजी जिंदगी और वायरल कंटेंट की सच्चाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं. खास बात यह है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में युवा घरेलू क्रिकेटरों को इसी तरह के दावों के जरिए निशाना बनाया गया है.
क्या है 'IPL Player Expose' इंस्टाग्राम ट्रेंड?
“IPL Player Expose” एक खास तरह का सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुका है, जिसमें छोटे या अनजान अकाउंट्स वीडियो और रील्स के जरिए यह दावा करते हैं कि उनके पास मशहूर क्रिकेटरों के साथ निजी बातचीत के सबूत हैं. इन वीडियो का एक तय फॉर्मेट होता है. यूज़र अपने डीएम इनबॉक्स को स्क्रॉल करता है, किसी “verified” अकाउंट या बड़े नाम को दिखाता है और फिर कथित चैट को ओपन करता है.
कुछ लोग इसे सार्वजनिक हस्तियों की जवाबदेही से जोड़कर देखते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में यूज़र्स और एक्सपर्ट्स इसे 'engagement farming' मानते हैं. उनका कहना है कि कई बार फर्जी या एडिटेड चैट इंटरफेस के जरिए लाखों व्यूज़ और फॉलोअर्स बटोरने की कोशिश की जाती है.
अभिषेक शर्मा पर लगे आरोप क्या हैं?
अभिषेक शर्मा से जुड़ा जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें एक छोटी लेकिन कथित तौर पर “persistent” बातचीत दिखाई गई है. दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर ने महिला यूज़र से मुलाकात की इच्छा जताई. लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये चैट असली हैं या डिजिटल टूल्स की मदद से तैयार की गई हैं. इन “expose” पोस्ट्स में न तो पूरी बातचीत का संदर्भ होता है और न ही यह साबित किया जा सकता है कि स्क्रीनशॉट्स में किसी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है. यही वजह है कि इसे किसी कानूनी या आधिकारिक प्रक्रिया से जोड़कर देखना फिलहाल संभव नहीं है.
खिलाड़ी, फ्रेंचाइज़ी और BCCI की चुप्पी
इस पूरे विवाद पर अभिषेक शर्मा की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. न ही सनराइजर्स हैदराबाद और न ही बीसीसीआई ने इस पर कोई बयान जारी किया है. आमतौर पर बोर्ड और फ्रेंचाइज़ी ऐसी सोशल मीडिया अफवाहों पर तब तक टिप्पणी नहीं करते, जब तक कि मामला आधिकारिक Code of Conduct के उल्लंघन से जुड़ा न हो.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे दावे
अभिषेक शर्मा से पहले भी स्वास्तिक चिकारा और अभिषेक पोरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को इसी तरह के सोशल मीडिया दावों का सामना करना पड़ा है. इन मामलों में भी “सबूत” के तौर पर सिर्फ स्क्रीन रिकॉर्डिंग या स्थिर तस्वीरें सामने आई थीं, जिनकी कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी.
AI के दौर में डिजिटल सच्चाई पर संकट
आज के समय में “Inspect Element” जैसे टूल्स और AI-जनरेटेड चैट इंटरफेस ने असली और नकली के बीच फर्क करना और मुश्किल बना दिया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक ऐसे “expose” कंटेंट से भारी एंगेजमेंट और फॉलोअर ग्रोथ मिलती रहेगी, तब तक युवा आईपीएल स्टार्स डिजिटल गलत सूचनाओं के बड़े टारगेट बने रहेंगे.
क्या रोकेगा इस ट्रेंड को?
कुछ फैंस और विश्लेषकों का मानना है कि अगर बीसीसीआई या अन्य आधिकारिक संस्थाएं फर्जी “leaks” फैलाने वाले अकाउंट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं, तभी इस ट्रेंड पर लगाम लग सकती है. फिलहाल, यह ट्रेंड खिलाड़ियों की ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस से ज्यादा उनकी ऑफ-फील्ड छवि पर असर डालता नजर आ रहा है.