साल 2026 में शनि, गुरु और राहु-केतु का गोचर किसका बदलेंगे भाग्य, जानिए भाग्यशाली राशियां

वौदिक ज्योतिष में 9 ग्रहों की चाल का विश्लेषण करके भविष्यवाणियां की जाती है. लेकिन सभी 9 ग्रहों में चार प्रमुख ग्रहों का विशेष महत्व होता है. ये चार ग्रह हैं- शनि, गुरु, राहु और केतु. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026 में इन चार प्रमुख ग्रहों की चाल में बड़े का प्रभाव विशेष रूप से देखने को मिलेगा. जिसका प्रभाव आने वाले साल में दिखाई देगा.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 13 Dec 2025 7:30 AM IST

साल 2026 ज्योतिषीय घटनाओं से भरा रहेगा, क्योंकि इस वर्ष शनि, गुरु और राहु-केतु चारों के महत्वपूर्ण गोचर एक साथ कई परिवर्तन लेकर आने वाले हैं. ग्रहों की ये बड़ी चालें न सिर्फ जीवन की दिशा बदलेंगी, बल्कि कई जातकों की किस्मत में नया मोड़ भी जोड़ेंगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जहां शनि की स्थिति कर्मों का फल तय करेगी, वहीं गुरु का गोचर तरक्की, ज्ञान और समृद्धि के द्वार खोलेगा. दूसरी ओर राहु-केतु का परिवर्तन अचानक घटने वाली परिस्थितियों और नए अवसरों का संकेत देता है.

साल 2026 में ग्रहों का गोचर

साल 2026 में सबसे बड़े और शुभ ग्रह देवगुरु बृहस्पति 2 जून तक मिथुन राशि में रहेंगे. इसके बाद 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक अपनी उच्च राशि कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में गोचर करेंगे. वहीं छाया ग्रह राहु कुंभ से निकलकर 5 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. केतु साल 2026 में सिंह राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए कर्क राशि में गोचर करेंगे. वहीं मंगल 16 जनवरी 2026 को धनु से मकर, फिर कुंभ, मीन आदि राशियों में गोचर करेंगे. न्याय का कारक ग्रह शनि पूरे साल मीन राशि में ही रहेंगे. इन ग्रहों के गोचर करने से साल 2026 में कई शक्ति शाली राजयोग बनेगा, जिससे कई राशियों के लिए करियर में तरक्की, धन लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि के योग हैं.

साल 2026 में प्रमुख ग्रहों का गोचर और प्रभाव

शनि गोचर 2026

साल 2026 में शनि पूरे साल गुरु के आधिपत्य वाली राशि मीन में ही रहेंगे. जिसके कारण मेष, मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. मेष और मीन राशि वालों को संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 अच्छा रहेगा.

गुरु गोचर 2026

साल 2026 में भी गुरु अतिचारी रहेंगे जिसके कारण नए साल में कई बार राशि बदलेंगे. 2 जून 2026 को गुरु मिथुन से कर्क में फिर अक्टूबर में कर्क से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु के प्रभाव के चलते साल 2026 में कर्क राशि वालों पर सबसे सुखद और सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. करियर में उन्नति, आर्थिक लाभ, मान-सम्मान और नया मुकाम साल 2026 में मिलेगा.

राहु गोचर 2026

वैसे तो राहु साल 2026 में ज्यादातर महीने कुंभ राशि में ही रहेंगे और साल के अंत में मकर राशि में वक्री चाल से प्रवेश करेंगे. राहु के कारण कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. मकर राशि वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है.

केतु गोचर 2026

केतु भी साल 2026 में सिंह राशि में रहेंगे और साल के अंत में कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके कारण कुछ राशि वालों के लक्ष्यों में मदद मिलेगी.

साल 2026 की भाग्यशाली राशियां

साल 2026 में गुरु, शनि, राहु और केतु की चाल में बदलाव के कारण पांच राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. ये राशियां हैं- वृषभ, कर्क, मिथन, तुला और कुंभ.

Similar News