Weekly Horoscope: नवरात्रि के साथ हो शुभ शुरुआत! किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को व्यापार में होगा लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह

22 से 28 सितंबर का सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ शुभ ऊर्जा लेकर आया है. इस सप्ताह बुधादित्य योग, ग्रहों की अनुकूल स्थिति और विशेष राजयोग बनने से कई राशियों के लिए नए अवसर और सफलता के दरवाजे खुलेंगे. जानें मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के लिए नौकरी, व्यापार, प्रेम, स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति का साप्ताहिक राशिफल. इस सप्ताह ग्रहों का प्रभाव आपके जीवन में किस प्रकार बदलाव ला सकता है, पूरी जानकारी पढ़ें.;

( Image Source:  sora ai )
By :  State Mirror Astro
Updated On :

सितंबर महीने का चौथा सप्ताह काफी शुभ रहने वाला होगा क्योंकि सप्ताह का आरंभ शारदीय नवरात्रि के साथ हो रहा है. ऐसे में पूरे सप्ताह मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी. इस सप्ताह कई तरह के राजयोगों का निर्माण भी हो रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक 22 से 28 सितंबर के बीच ग्रहों की स्थितियां अच्छी रहेगी.

इस सप्ताह बुध और सूर्य कन्या राशि में रहेंगे जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. वहीं मंगल तुला राशि में. शुक्र सिंह राशि में, गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुंभ जबकि केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में कई राशियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए मेष से लेकर मीन तक का साप्ताहिक राशिफल.

मेष साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: मंगल

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ और अच्छा रहेगा. इस सप्ताह आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. यह सप्ताह उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा जो नया काम शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ निराशा हाथ लग सकती है. आप वरिष्ठ अधिकारियों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं. इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. लेकिन जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनको इस सप्ताह खुशखबरी भी सुनने को मिल सकता है. इस सप्ताह प्रेम संबंध में बेवजह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शुक्र

वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला होगा. इस सप्ताह के दौरान आपको अचानक से धन लाभ के कई मौके मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कुछ न कुछ नए प्रस्ताव आते हुए दिखाई देंगे. वहीं कुछ मामलों में इस सप्ताह आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में इस सप्ताह स्थान परिवर्तन के भी योग बनते हुए दिखाई पड़ रह हैं. अचानक से खर्चों में वृद्धि भी देखने को मिलेगा. जो लोग किसी न किसी तरह का व्यापार करते हैं उनको मनचाहा काम मिल सकता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करते हैं आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. पारिवारिक मामले में आपको घर के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. यह सप्ताह मध्यम फलदायी कहा जाएगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में जीवनसाथी संग किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की आशंका है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: बुध

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा और शुभता से भरा हुआ होगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. पूरे सप्ताह कामकाज के सिलसिले में घर से दूर यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनको इससे राहत मिल सकती है और निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. सप्ताह के बीच के दिनों में आपके कुछ रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य में सफलता हासिल होगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपकी आय के स्रोत में वृद्धि होगी. इस सप्ताहा आपके बैंक बैलेंस में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. जीवनसाथी से इस सप्ताह मन की बातों को शेयर करें जिससे उनका सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग में यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल बना रहेगा और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: चंद्र

इस सप्ताह आपको कामकाज में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि वालों यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. कुछ कामों आपको निराशा मिलेगी लेकिन आपको धैर्य और संयम के साथ काम करना होगा. पूरे सप्ताह आपको अपने वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और साथ ही हर किसी से अच्छे से व्यवहार करना होगा. इस सप्ताह आपको ज्यादा यात्रा करने से बचना होगा और किसी दूसरे के वाहन का प्रयोग करने से बचना होगा नहीं तो छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. वहीं इस सप्ताह अचानक आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. इस हप्ते किसी काम को उतावलेपन से करने से आपको बचना होगा.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: सूर्य

सिंह राशि वालों के यह सप्ताह कुछ मामलों अच्छा तो कुछ में मिलाजुला रहने वाला होगा. इस सप्ताह करियर-कारोबार में आपको किसी तरह की लापरवाही करने से बचना होगा. जो लोग प्रॉपर्टी के कार्यो में लगे हुए हैं उनको कोई भी निर्णय बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. इस सप्ताह आपकी घर-परिवार में किसी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं. आपके मान-सम्मान वृद्धि भी देखने को मिल सकता है. छात्रों को इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाही सफलता के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. कारोबार के लिहाज से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके बिजनेस के लिए अनुकूल रहेगा. इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा और पूजा-पाठ में मन लगा रहेगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: बुध

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह चुनौतियों से भरा हुआ होगा. आपको कार्यस्थल पर नई-नई तरह की जिम्मेदारी मिल सकती है. इस सप्ताह आपके आर्थिक पक्ष में उतार और चढ़ाव दोनों ही रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अवसर के साथ-साथ कुछ अलग तरह के प्रोजेक्ट में काम मिल सकता है. जो लोग आप लंबे समय से कोई बड़ी कारोबारी डील करना चाह रहे थे तो इस सप्ताह वह हो सकती है. इस सप्ताह जीवनसाथी संग कुछ मतभेद पनप सकते हैं. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनको भरपूर प्यार और सहयोग इस सप्ताह मिल सकता है. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ मेल-मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शुक्र

तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह खुशियां ला रहा है. इस सप्ताह आपके पुराने काम पूरे होंगे जिससे आगे की योजनाओं का बल मिलेगा. इस सप्ताह आप अपनी वाणी और व्यवहार के कारण सब का दिल जीतन में कामयाब रहेंगे. इस सप्ताह घर और बाह दोनों ही जगहों पर काम को लेकर अनुकूलता बनी रहेगी. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. आपके साहस में वृद्धि होगी लेकिन आप किसी काम को बहुत ही धैर्य से करने में विश्वास रखेंगे. यह सप्ताह नई संपत्ति के खरीदने या बेचने के लिए अनुकूल समय रहेगा. लेकिन छात्रों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिला जुला रहने वाला होगा. आपकी करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. जिन लोगों का कोई कोर्ट-कचहरी में मामला चल रहा है उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: मंगल

यह सप्ताह आपकी सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति के लिए रहेगा. जो लोग लंबे समय तक किसी नए प्रोजेक्ट के शुरुआत करने के लिए प्रयासरत थे इस सप्ताह उनको उसमें सफतता मिल सकती है. इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. यह सप्ताह करियर-कारोबार के लिए लाभ और उन्नतिकारक रहेगा. लेकिन जो लोग नौकरीपेशा हैं इस सप्ताह उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कारोबार के सिलसिले में आपको इस सप्ताह लंबी दूरी का यात्राएं करनी पड़ सकती है. इस सप्ताह लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह लव पार्टनर के लिए तरफ से कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. पूरे सप्ताह आपको अपने मित्रों का साथ मिलेगा.

धनु साप्ताहिक राशिफल

तत्व: अग्नि

स्वामी ग्रह: गुरु

इस सप्ताह धनु राशि वालों को कुछ कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है. बेफिजूल के कार्यो में आपका धन खर्च हो सकता है. जो लोग अपने करियर-कारोबार में कुछ नया करने के बारे में सोच रहे हैं उनको नया अवसर मिल सकता है. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है. यह सप्ताह आपको कहीं से अतिरिक्त आय के नए स्त्रोत बनने को मिल सकते हैं. जो लोग भूमि-भवन या वाहन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. आपको इस सप्ताह सुख-सुविधाओं में धन खर्च करना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. यह सप्ताह संतान की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी नहीं तो वह गलत दिशा में कदम बढ़ा सकता है.

मकर साप्ताहिक राशिफल

तत्व: पृथ्वी

स्वामी ग्रह: शनि

यह सप्ताह मकर राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होगा. इस हफ्ते आपको किसी भी काम में आगे बढ़ने में बहुत ही सावधानी के साथ कोई भी कदम उठान होगा नहीं तो काम बिगड़ सकता है. आपको किसी दूसरे के बहकावे में आने से बचना होगा. यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के नजरिए से भी अच्छा नहीं रहेगा. इस सप्ताह आपको छोटे-छोटे कदम आगे की तरफ बढ़ाने होंगे. जो लोग नौकरीपेशा हैं इस सप्ताह उनको कार्यस्थल पर ज्यादा काम करने को मिल सकता है जिससे मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. छात्रों के लिए यह सप्ताह कठिनाइयों से भरा हुआ रहेगा. पढ़ाई में नई तरह की बाधाएं आ सकती हैं. इस सप्ताह मन पढ़ाई से उचट सकता है. व्यवसाय के मामलों मे सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

तत्व: वायु

स्वामी ग्रह: शनि

कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ और फलदायी रहेगा. लगातार लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सप्ताह के शुरुआती दिनों में किसी नए काम को करने में लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती है. लेकिन आपको इस सप्ताह अपने विरोधियों से भी सावधान रहना होगा. कुछ लोग इस सप्ताह की जलन की भावना रखते हुए आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकते हैं. इस सप्ताह आय के मुकाबले आपके खर्चों में अधिकता रहेगी. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है उनको मामला लंबा चल सकता है. इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. वहीं प्रेम संबंधों के मामले में आपको अपने साथ के साथ रोमांटिक पल का आनंद पूरे सप्ताह मिल सकता है.

मीन साप्ताहिक राशिफल

तत्व: जल

स्वामी ग्रह: बृहस्पति

इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए आय के साधनों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. कार्यक्षेश्र में मनचाही सफलता मिलने से पूरा सप्ताह अच्छे से बीतेगा और किसी बड़े पुरस्कार से आपको नवाजा जा सकता है. इस सप्ताह के शुरुआत में ही आपकी किसी पुरानी योजनाओं को बल मिलेगा. लेकिन इस सप्ताह आपको धन के मामले में लेन-देन से बचना होगा. सप्ताह के आखिरी दिनों में काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं करना का अवसर मिल सकता है. जिससे आपको काफी थकान होगी. लेकिन जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनको लव पार्टनर की तरफ से काफी सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. यह सप्ताह व्यवसाय की दृष्टि से शुभ रहेगा. कारोबार में मनचाहा लाभ होगा.

Similar News