Weekly Horoscope: करियर, पैसा और प्यार…इस हफ्ते किस राशि का बजेगा डंका? जानें 12 राशियों का हाल
इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए आने वाला सप्ताह आपकी राशि के लिए क्या संकेत लेकर आया है. करियर में तरक्की, नौकरी और बिजनेस के नए मौके, आर्थिक लाभ या खर्च, साथ ही प्यार और रिश्तों में मधुरता या सावधानी- हर पहलू का विस्तार से विश्लेषण किया गया है. कुछ राशियों के लिए यह सप्ताह सफलता और सम्मान दिलाने वाला रहेगा, वहीं कुछ को सेहत, धन और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जाती है. जानें 12 राशियों का पूरा हाल और इस हफ्ते किसका डंका बजेगा.;
इस सप्ताह अधिकांश राशियों के लिए आय, करियर और अवसरों के लिहाज़ से सकारात्मक संकेत हैं. मेष, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वालों को धन लाभ, प्रमोशन और नई जिम्मेदारियों के योग बन रहे हैं. वृषभ, कन्या और मिथुन के लिए सप्ताह मेहनत और संतुलन का रहेगा. कर्क और कुंभ राशि को अचानक लाभ व शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं मकर राशि को आर्थिक व सेहत संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर सप्ताह मिश्रित लेकिन अवसरों से भरा रहेगा.
मेष साप्ताहिक राशिफल
तत्व: अग्नि
स्वामी ग्रह: मंगल
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ और भाग्यशाली रहेगा. आय में इजाफा और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रह हैं. इसके अलावा इस सप्ताह आपको कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. जो लोग किसी तरह का बिजनेस इस सप्ताह शुरू करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा रहेगा. योजनाएं कारगर साबित होंगी. आर्थिक स्थिति में इस सप्ताह लगातार सुधार देखने को मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. इस सप्ताह में कोई बड़ी परेशानी आपकी चिंता को बढ़ा सकती है. लेकिन आप इसमें से बहुत ही आसानी के साथ बाहर निकलने में कामयाब होंगे. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आप अपनी योजनाओं को पूरा होने से पहले खुलासा न करें नहीं तो आपके विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
तत्व: पृथ्वी
स्वामी ग्रह: शुक्र
वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला होगा. आपकी आय में इजाफा होगा लेकिन आपको कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं उनको आज नौकरी के अच्छे और बेहतर अवसर मिल सकते हैं. सप्ताह के शुरुआती कुछ दिनों में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. मान-सम्मान में इजाफा होगा. संपत्ति में बढ़ोतरी के योग हैं. जो लोग इस सप्ताह वाहन आदि की खरीदारी की योजना बना रहे हैं उनको यह अवसर प्राप्त होगा. बिजनेस में कोई नई डील इस सप्ताह हासिल हो सकती है. पारिवारिक मामलों में सुखद बदलाव इस सप्ताह देखने को मिल सकता है. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह सेहत में सावधानी बरतनी होगी.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
तत्व: वायु
स्वामी ग्रह: बुध
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह खर्चों से बचकर चलना होगा. आपको धन के मामले में लापवाही करने से बचना होगा. आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा. आपका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. लव लाइफ में मधुरता और प्रेम बढ़ेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा हुआ होगा क्योंकि एक साथ नौकरी के कई अवसर आपको मिल सकता है. बिजनेस में आपको अचानक से फायदा होता हुआ इस सप्ताह देखने को मिलेगा. आपको अपनी बुद्धि और विवेक के चलते कोई कठिन काम को बहुत ही आसानी से हल करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा जिन लोगों का धन कहीं फंसा हुआ था वह इस सप्ताह वापस मिल सकता है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
तत्व: जल
स्वामी ग्रह: चंद्र
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी. अचानक से आय में वृद्धि होगी जिससे आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. इस सप्ताह कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति इस सप्ताह पहले से बेहतर रहेगी. आय में इजाफा होने से आपका बैंक बैंलेंस बढ़ेगा. जो लोग किसी तरह का बिजनेस आदि करते हैं. परिवार में इस सप्ताह किसी तरह का मांगलिक और धार्मिक आयोजन हो सकता है. आपको इस सप्ताह आपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखना होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
तत्व: अग्नि
स्वामी ग्रह: सूर्य
साल 2026 के पहले पूर्ण सप्ताह में सिंह राशि वालों को एक के बाद अच्छी खबरें सुनने को मिल सकता है. यह सप्ताह आपकी आमदनी में इजाफा होगा. जो लोग इस सप्ताह बिजनेस में कुछ नया करने के बारे में सोच रहे हैं उनको कुछ अच्छा हासिल हो सकता है. लव लाइफ में प्रेम और रोमांच बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी और पूरे सप्ताह नए-नए लोगों से मेल-मुलाकात सिलसिला पूरे सप्ताह चलता रहेगा. लेकिन सिंह राशि वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. नौकरी में आपके काम से उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
तत्व: पृथ्वी
स्वामी ग्रह: बुध
यह सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. आय में स्थिरता बनी रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे लेकिन आपको काफी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलेगी. यह सप्ताह कुछ नया करने और नई योजना को बनाने के लिए रहेगा. सेहत में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगा. इस सप्ताह आपका धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी. जो लोग बेरोजगार हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा. भागदौड़ बनी इस सप्ताह ज्यादा बनी रहेगी. इस सप्ताह आपको कुछ नया करने को मिलेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तत्व: वायु
स्वामी ग्रह: शुक्र
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ और लाभ से भरा हुआ होगा. आपकी आय में इजाफा देखने को मिलेगा. नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और स्थान परिवर्तन के योग हैं. जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में रहते हैं उनको अच्छा मुनाफा हासिल करने के योग हैं. इस सप्ताह आप यात्रा आदि कर सकते हैं लेकिन इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. बिजनेस में अच्छा लाभ हो सकता है. इस सप्ताह आपको किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचना होगा. जो लोग अविवाहित है उनके लिए विवाह के कुछ अच्छे अवसर देखने को मिल सकते हैं.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
तत्व: जल
स्वामी ग्रह: मंगल
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. लेकिन आपको इस सप्ताह धन संबंधी मामलों में बहुत ही सोच-समझकर आपको आगे बढ़ना होगा. किसी को धन उधार देने से बचना होगा. आय में इजाफा होगा और अतिरिक्त धन प्राप्ति के मौके मिलेंगे. इस सप्ताह आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी लेकिन बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा. नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उनके शत्रु हावी हो सकते हैं. सप्ताह आर्थिक परेशानियों से भरा हुआ होगा. लेकिन कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के मध्य थोड़ा ठीक कहा जाएगा.
धनु साप्ताहिक राशिफल
तत्व: अग्नि
स्वामी ग्रह: गुरु
धनु राशि वालों के लिए इस सप्ताह भाग्य का अच्छा साथ मिलेगी जिसके कारण आपकी आमदनी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में कोई नई तरह की जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में सुख-समृद्धि और संपन्नता में वृद्धि का यह सप्ताह साबित होगा. लेकिन इसके साथ ही आपको अपने आस-पास के लोगों और शत्रुओं से सावधान रहना होगा. नहीं तो वह आपका नुकसान कर सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी.
मकर साप्ताहिक राशिफल
तत्व: पृथ्वी
स्वामी ग्रह: शनि
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह परेशानियों से भरा हुआ होगा. आर्थिक दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है. धन हानि के साथ-साथ आपका मन इस सप्ताह घूमने-फिरने में लगेगा. आपक लिए पूरे सप्ताह कुछ न कुछ काम और भौगदौड़ बनी रहेगी. धर्म-कर्म की तरफ आपका रुझान रहेगा. इस सप्ताह आपकी सेहत में कुछ न कुछ दिक्कते लगी ही रहेंगी. लेकिन पूरे सप्ताह आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
तत्व: वायु
स्वामी ग्रह: शनि
कुंभ राशि वालों को व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वालों को इस सप्ताह कोई अतिरिक्त आय के साधन मिल सकते हैं. परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी. जो लोग कोई नया काम करना चाह रहे हैं उनको इस सप्ताह बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इस सप्ताह आप घर-परिवार से दूर रह सकते हैं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
तत्व: जल
स्वामी ग्रह: बृहस्पति
मीन राशि वालों के लिए यह जनवरी माह का पहला सप्ताह बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. आपकी आय में इजाफा होगा और धन प्राप्ति के कई तरह के अवसर मिलेंगे. लेकिन आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी. लेन-देने के मामले में आपको किसी पर भी ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे जिसमें आपको अच्छा धन अर्जित करने का मौका मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको कुछ नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. सप्ताह के अंत में आपको व्यापार और आय ले आपको लाभ मिलेगा.