इस उंगली में पहनें चांदी की अंगूठी, खुल जाएगी किस्मत, जानें इसे पहनने के नियम और फायदे
ज्योतिष शास्त्र में चांदी को बेहद शुभ धातु माना गया है. माना जाता है कि सही नियम और सही उंगली में चांदी की अंगूठी या छल्ला पहनने से ग्रहों की अशुभता कम होती है और जीवन में सुख-शांति का प्रवेश होता है. चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से बताया जाता है, जो मन, भावनाओं, प्रेम और वैभव के कारक माने जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की अशुभता को शांत करने के लिए कई तरह के उपाय किये जाते हैं. इन उपायों को करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है, जिससे जीवन में शुभता की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में हर एक धातु या रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह और देवी-देवता से होता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसी में एक धातु होती हैं चांदी. ज्योतिष में चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है. चांदी की अंगूठी पहनने से कई तरह के फायदे होते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ नियम होते हैं. आइए जानते हैं चांदी की अंगूठी को कैसे और किसी उंगली में पहनना चाहिए.
ज्योतिष में चांदी का महत्व
ज्योतिष में चांदी को संबंध शुक्र और चंद्रमा से होता है. चांदी मानसिक शांति, शीतलता, सकारात्मकता और मन का कारक होता है. चांदी को धारण करने से मन शांत रहता है, मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. धार्मिक मान्यता है कि चांदी की उत्पत्ति भगवान शिव के नेत्रों से हुई है. जहां पर चांदी होती है वहां पर धन, वैभव और संपन्नता आती है.
चांदी का छल्ला कब और किस उंगली में पहनें
चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से होता है इसलिए धन, वैभव और मानसिक शांति के लिए चांदी की अंगूठी या छल्ले को सोमवार और शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए. इससे अलावा चांदी चांदी पहनने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. चांदी के छल्ले को अंगूठे में पहनना चाहिए. अंगूठे के नीचे वाले हिस्से को शुक्र ग्रह माना जाता है. ऐसे में उंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. वहीं चांदी की अंगूठी को बाएं हाथ की कनिष्ठा यानी सबसे छोटी उंगली में पहनना चाहिए. महिलाओं को बाएं हाथ में जबकि पुरुषों को दाएं हाथ में पहनना चाहिए.
किस राशि के लिए शुभ और किसके लिए अशुभ
ज्योतिष शास्त्र में चांदी की अंगूठी या छल्ले को पहनना कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ माना जाता है. चांदी कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए शुभ माना जाता है. इसके अलावा वृषभ और तुला राशि के जातकों के लिए भी चांदी की अगूंठी पहनना शुभ होता है. जबकि मेष,सिंह और धनु राशि के जातकों को गलती से भी चांदी का छल्ला नहीं पहनना चाहिए.
चांदी की अंगूठी पहनने के फायदे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो इसे मजबूत करने के लिए चांदी पहनना शुभ होता है. इससे जीवन में मानसिक शांति और जीवन में स्थिरता आती है. इससे क्रोध में कमी और शरीर में वात, कप जैसे समस्याओं से निजात मिलती है.
चांदी कैसे करें धारण
चांदी को धारण करने से पहले सबसे पहले अपनी कुंडली को किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श अवश्य करें. चांदी की अंगूठी को पहनने से पहले सबसे पहले गंगाजल, दूध और कच्चे चावल से शुद्ध कर लेना चाहिए.





