जनवरी माह 5 ग्रहों के संयोग से बनेगा शक्तिशाली पंचग्रही योग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन और होगी तरक्की
जनवरी माह ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान 5 प्रमुख ग्रह एक ही राशि या भाव में एकत्र होकर शक्तिशाली पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग लंबे समय बाद बन रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह योग खास तौर पर शुभ फल देने वाला माना जा रहा है.
नया साल 2026 शुरू हो चुका है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही 200 साल बाद पंचग्रही योग का निर्माण होगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2026 में समय-समय पर त्रिग्रही और पंचग्रही योग का निर्माण होगा. जिसका असर सभी राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
आपको बता हैं जनवरी में मकर राशि में सूर्य, बुध ,मंगल, शुक्र और चंद्रमा की युति होगी जिससे पंचग्रही योग का संयोग बनेगा. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. नौकरी-व्यापार में लाभ और धन लाभ संकेत है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां होंगी भाग्यशाली.
मेष राशि
साल 2026 के पहले माह जनवरी में पंचग्रही योग का बनना मेष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. अच्छे दिन की शुरुआत के संकेत हैं. यह पंचग्रही योग आपकी राशि से करियर और कारोबार यानी दशम भाव में बनेगा. ऐसे में साल 2026 में आपको करियर और कारोबार में तरक्की देखने को मिलेगी. आपके मान-सम्मान में वृद्दि और करियर में एक नया मुकाम हासिल होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में तरक्की, बोनस और अतिरिक्त लाभ के अवसर मिलेंगे. वहीं जो लोग किसी व्यापार आदि से संबंधित है उनको इस पंचग्रही योग का अच्छा लाभ मिलेगा. मनचाही डील मिल सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए साल 2026 का पहला महीना बहुत ही शुभ साबित होगा. जनवरी महीने में पंचग्रही योग आपकी राशि से चौथे भाव यानी सुख भाव में बनेगा . जिससे आपको सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. मकान, जमीन या वाहन का सुख आपको प्राप्त होगा. आपकी को प्रॉपर्टी की डील हो सकती है जिससे आपकी अचल संपत्ति में इजाफा होगा. इसके अलाव मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. करियर में एक नई तरह ही ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
मीन राशि
पंचग्रही योग का सबसे ज्यादा फायदा मीन राशि के जातकों को होगा. दरअसल यह पंचग्रही योग आपकी राशि से आय और लाभ के स्थान पर बनने जा रहा है. ऐसे में आपको इस दौरान किसी भी तरह की धन की कमी का सामना नहीं करना होगा. नई योजनाएं बनाने का अवसर मिलेगा और पुरानी योजना बहुत ही काम ही होगी. पंचग्रही योग से आपको धन की प्राप्ति होने में किसी भी तरह की बाधाओं का सामना नहीं करना होगा. आपकी आय में वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा.





