सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से बना त्रिग्रही समेत दो राजयोग, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत
सूर्य जब मिथुन राशि में प्रवेश करता है, तो वह बुध (मिथुन का स्वामी) की राशि में आता है. यहां सूर्य को बुध का साथ मिलता है, जो बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक है. इस गोचर के दौरान यदि अन्य ग्रह भी इसी राशि में हों, तो विशेष योग बनते हैं जो विशेष फल देने वाले माने जाते हैं.;
15 जून 2025 को सभी नौ ग्रहों में राजा की पदवी प्राप्त सूर्यदेव वृषभ राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पिता, आत्मा, ऊर्जा और नेतृत्व के कारक होते हैं. सूर्य का हर एक माह में राशि परिवर्तन होने के कारण अन्य ग्रहों के साथ युति होती है जिससे कई योगों का निर्माण होता है. 15 जून को सूर्य के मिथुन राशि में गोचर करने से त्रिग्रही राजयोग का निर्माण हुआ है.
आपको बता दें कि सूर्य के मिथुन राशि में गोचर होने से इस राशि में पहले से ही गुरु और बुध विराजमान हैं. इस तरह से मिथुन राशि में त्रिग्रही योग का संयोग बना हुआ. बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग, गुरु-सूर्य की युति से गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण हुआ है. सूर्य 15 जून से लेकर 16 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेंगे. इस तरह से 16 जुलाई तक गुरु-आदित्य योग बना रहेगा वहीं बुध-सूर्य की युति से बुधादित्य योग 22 जून तक बना रहेगा. मिथुन राशि में एक साथ तीन ग्रहों की युति से कुछ राशि वालों का बहुत लाभ होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां जिन्हें इसका फायदा मिल सकता है.
मिथुन राशि
यह त्रिग्रही योग मिथुन राशि के जातकों की कुंडली के लग्न भाव में बना है. ऐसे में बुधादित्य और गुरु-आदित्य योग का सबसे ज्यादा लाभ मिथुन राशि के लोगों को मिलेगा. हर काम में इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा. जो काम आपके लंबे समय से पूरे नहीं हो पा रहे थे वह अब पूरे होंगे. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जीवन में आर्थिक स्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है और नई नौकरी में कुछ अवसरों में वृद्धि हो सकती है. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि
सूर्य, बुध और गुरु का मिथुन राशि में गोचर और त्रिग्रही योग का निर्माण आपके एकादश भाव में हुआ है. कुंडली का एकादश भाव आय, लाभ और इच्छापूर्ति का होता है. ऐसे में आपकी आय में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखा जा सकता है और सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं का फायदा आपको मिल सकता है. आपका कोई मामला इस दौरान कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. इस दौरान आपको कोई अच्छी और शुभ खबरें सुनने को मिल सकती है.
तुला राशि
मिथुन राशि में बना त्रिग्रही योग तुला राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ और फलदायी साबित होगा. आपकी राशि में यह त्रिग्रही योग नवम भाव में बना हुआ है जिससे आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आय में तेजी और बढ़ोतरी के अच्छे संकेत हैं. आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में आसानी होगी. सुख-सुविधाओं और भोग-विलास की चीजों का आप लुफ्त उठा सकते हैं. कार्यो में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान आपको कोई बड़ा सम्मान या पुरस्कार भी मिल सकता है. पिता का सहयोग आपको अच्छा मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.