कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी पर शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये 6 चीजें, मिलेगी सुख-शांति

29 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा, जो भगवान शिव और नाग देवता की पूजा के लिए खास महत्व रखता है. मान्यता है कि इस दिन विशेष वस्तुएं जैसे कच्चा दूध, धतूरा, भांग, बेलपत्र, शहद, काला तिल, अक्षत और चंदन शिवलिंग पर अर्पित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. ये उपाय जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं. नाग पंचमी पर इन उपायों से सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त होता है.;

( Image Source:  Meta AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On :

इस वर्ष 29 जुलाई को नाग पंचमी का पर्व है. हिंदू धर्म में नाग पंचमी के त्योहार का विशेष महत्व होता है. हर वर्ष यह त्योहार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व को भगवान शिव के साथ उनके गले की शोभा नाग देवता की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नाग देव की पूजा और कुछ उपाय करने से जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है.

नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. इन विशेष चीजों को नाग पंचमी के दिन अर्पित करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प जैसे दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. आइए नाग पंचमी पर शिवलिंग पर क्या-क्या अर्पित करना चाहिए.

कच्चा दूध

नाग पंचमी के दिन कालसर्प समेत अन्य दूसरे दोषों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है. नागपंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा मिलती और जीवन में आने वाली हर एक अड़चनें जल्द से जल्द खत्म हो जाती है.

धतूरा और भांग

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर धतूरा और भांग अर्पित करने से हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन धतूरा अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और कुंडली में मौजूद कालसर्प दोषों से मुक्ति मिलती है.

नाग पंचमी पर करें बेलपत्र अर्पित

भगवान शिव को बेलपत्र बहुत ही प्रिय होता है. शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से शिवजी जल्दी प्रसन्न होते हैं और हर तरह की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. नाग पंचमी पर नागदेवता की पूजा करने के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर अर्पित करें इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

शहद करें अर्पित

नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर पूजा करें और शहद अर्पित करें. इससे घर में पारिवारिक कलह दूर होती हैं और करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होती है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधा और शांति की प्राप्ति होती है. साथ ही आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है.

काला तिल

नाग पंचमी के दिन जल में काला तिल डालकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस उपाय से जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति और कालसर्प दोष से राहत मिलता है. नाग पंचमी पर इस उपाय से जीवन में नई ऊर्जा और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

अक्षत और चंदन करें अर्पित

नाग पंचमी के दिन नाग देवता को प्रसन्न करने और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर अक्षत और चंदन अर्पित करना बहुत ही शुभ साबित होता है. इस दिन चंदन और अक्षत चढ़ाने से जीवन में अच्छी ऊर्जा और शांति बनी रहती है.

Full View

Similar News