Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिन करें ये काम, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न
नवरात्रि के दौरान व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इन दिनों मांस-मछली खाने से मनाही होती है. इसके कारण मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं. इस बार नवरात्रि 8 दिनों की है. ऐसे में अगर आप मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कुछ उपाय अपना सकते हैं.;
चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है, जहां रोजाना मां के अलग-अलग रूपों की पूजा करने का विधान है. हर साल मार्च और अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार नवरात्रि का पहला व्रत 30 मार्च को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दौरान कुछ चीजों को करने से मनाही होती है. साथ ही, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ काम कर सकते हैं.
इस मंत्र का करें जाप
रोजाना मां दुर्गा का पूजन विधिपूर्वक करें. नौ दिनों तक उनका ध्यान और पूजा करना शुभ होता है. "ॐ दुं दुर्गायै नमः" मंत्र का जाप करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ भी विशेष रूप से इस समय में लाभकारी माना जाता है. "ॐ भूर्भुवः स्वः त्तत्सवितुरवरेण्यं" का जाप करने से भी मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. यह मंत्र विशेष रूप से शक्ति और ज्ञान की देवी मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए कहा जाता है.
दान-पुण्य करें
दान करना शुभ माना जाता है. इसलिए दान करने की सलाह दी जाती है. नवरात्रि के दौरान आपको दान पुण्य का काम करना चाहिए. गरीबों को भोजन खिलाएं. इससे मां दुर्गा आसानी से प्रसन्न हो जाती हैं. इसके अलावा, अनाज दान करें. नवरात्रि में विशेष रूप से कन्या पूजन और ब्राह्मणों को भोजन कराने का महत्व है.
इन चीजों को करें अर्पित
किसी भी तरह की शक्ति का प्रतीक (जैसे चावल, फल, फूल, शहद आदि) मां दुर्गा के समक्ष चढ़ाना शुभ माना जाता है. दूध, शहद, चने का प्रसाद: मां दुर्गा को दूध, शहद, चने का प्रसाद अर्पित करें, जिससे उनकी कृपा विशेष रूप से प्राप्त होती है.
अखंड ज्योत जलाएं
अखंड ज्योत जलाना और इसे अपने घर के प्रमुख स्थानों पर रखना मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है. विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.